बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर में युवती की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले की इन्वेस्टिगेशन अब मुरादाबाद के सीओ GRP करेंगे। SP GRP अपर्णा गुप्ता ने इस मामले की विवेचना चंदौसी इंस्पेक्टर से लेकर सीओ को सौंप दी है। जीआरपी इस रेप हत्याकांड में एक GRP सिपाही समेत 4 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। 2 महीने से चारों आरोपी जेल में बंद हैं। अलीगढ़ की युवती के साथ ये वारदात 29 जून 2022 को हुई थी। घटना वाले दिन बरेली से अपने घर अलीगढ़ जाने के लिए बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर के दिव्यांग कोच में सवार हुई युवती का शव चंदौसी स्टेशन पर दिव्यांग कोच में पड़ मिला था। पोस्टमॉर्टम और स्लाइड जांच में पता चला था कि युवती की गला घोंटकर हत्या करने से पहले हत्यारों ने उसके साथ रेप भी किया था।
CO बोले- DNA जांच रिपोर्ट के लिए रिमाइंडर भेजा
सीओ जीआरपी देवी दयाल का कहना है कि उन्हें मामले की विवेचना मिली है। चारों आरोपी अभी तक जेल में बंद हैं। आरोपियों की डीएनए जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इसके लिए रिमाइंडर भेजा गया है।
3 साल से बरेली में जॉब करती थी, इसी ट्रेन से घर आती थी
लड़की अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली थी। लड़की के भाई ने दैनिक भास्कर को बताया, "हम छह भाई-बहनों में वो चौथे नंबर पर थी। शुरू से पढ़ने में तेज थी और अपने दम पर जीवन में कुछ करना चाहती थी। बीकॉम करने के बाद उसने बरेली की एक मार्केटिंग कंपनी काम करना करती थी।"
उन्होंने बताया, "वो बरेली में ही रूम लेकर रहती थी। कई बार वो 15 दिन में घर आती थी और कई बार तो 2-2 महीने नहीं आती थी। वह हमेशा घर बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन से ही आती थी। ये ट्रेन बरेली से सुबह करीब साढ़े चार बजे चलती और सुबह साढ़े दस बजे अलीगढ़ पहुंचा देती है। उस दिन भी मेरी छोटी बहन इसी ट्रेन से घर आ रही थी।"
चलती ट्रेन में युवती से गैंगरेप-मर्डर की कहानी:भाई बोला-ढाई घंटे दरिंदगी के बाद गला दबाया; मां को साड़ी गिफ्ट करना चाहती थी
बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस में एक 23 साल की लड़की की गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। गैंगरेप की इस घटना में GRP का एक सिपाही भी शामिल था। सिपाही समेत मर्डर और गैंगरेप के आरोप में 4 को पुलिस जेल भेज चुकी है।
दैनिक भास्कर ने इस घटना की तह तक जाने के लिए पीड़िता के भाई से बात की। इस दौरान भाई ने कई खुलासे किए। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि आखिर 29 जून की रात को ये वारदात कैसे हुई थी। इसके बाद आपको यह भी बताएंगे कि करीब 4 महीने बाद पुलिस इस ब्लाइंड गैंगरेप मर्डर का कैसे खुलासा कर सकी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.