मुरादाबाद के स्टूडेंट्स की रिक्वेस्ट पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने JEE (Main)-2023 के लिए मुरादाबाद के कैंडिडेंट्स का एग्जामिनेशन सेंटर कानपुर से मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया है। NTA ने इसके साथ ही कहा है कि यदि परीक्षा में सम्मलित होने जा रहे अन्य कैंडिडेंट भी इस तरह का बदलाव चाहते हैं तो वे NTA को इसके लिए 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
JEE (main)-2023 की परीक्षा 25 जनवरी को होने जा रही है। पूरे देश से इस परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स सम्मलित होंगे। मुरादाबाद से इस परीक्षा में करीब 1000 स्टूडेंट्स सम्मलित हो रहे हैं। परीक्षा केंद्र 350 किमी दूर पड़ने पर स्टूडेंट्स ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को सेंटर बदलने के लिए आवेदन दिया था। NTA के इस आदेश का लाभ देश के अन्य शहरों के बच्चों को भी होगा। जिनके एग्जामिनेशन सेंटर उनके गृह जनपदों से बहुत दूर पड़े हैं वे कैंडिडेट कल यानी 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक सेंटर बदलने के लिए एनटीए काे आवेदन कर सकेंगे।
मुरादाबाद के कैंडिडेट्स ने उठाया था मुद्दा
JEE-Main के एग्जाम में शामिल हो रहे मुरादाबाद के स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में शिकायत की थी कि, वे मुरादाबाद के रहने वाले हैं। जबकि उनका सेंटर सैकड़ों मील दूर कानपुर सिटी में डाल दिया गया है। ऐसे में उन्हें परीक्षा देने में असुविधा होगी। कैंडिडेंट्स के आवेदन पर विचार करने के बाद NTA ने 22 जनवरी को ये आदेश जारी किया है। मुरादाबाद के जिन कैंडिडेंट्स का एग्जामिनेशन सेंटर कानपुर में पड़ा था उसे बदलकर अब मुरादाबाद कर दिया गया है।
SMS और फोन कॉल्स से दी जा रही सूचना
JEE Main का सेंटर बदले जाने की सूचना कैंडिडेंट्स को फोन कॉल्स और SMS के माध्यम से दी जा रही हैं। बता दें कि JEE Main का एग्जाम 25 जनवरी को होने जा रहा है। NTA ने अपने आदेश में कहा है कि मुरादाबाद के कैंडिडेंट्स की रिक्वेस्ट पर उनके सेंटर को कानपुर से मुरादाबाद ट्रांसफर किया गया है। कैंडिडेट्स को उनकी रजिस्टर्ड मेल आईडी, SMS और ऑटो कॉल्स के जरिए सेंटर ट्रांसफर की सूचना दी जा रही है।
मुरादाबाद में इन कैंडिडेंट्स का एग्जामिनेशन सेंटर कौन सा होगा, इसकी सूचना सोमवार शाम तक एनटीए की ओर से स्टूडेंट्स को दे दी जाएगी।
बाकी कैंडिडेंट भी कर सकते हैं आवेदन
NTA ने मुरादाबाद की तर्ज पर बाकी कैंडिडेंट्स को भी मौका दिया है कि वे चाहें तो अपना एग्जामिनेशन सिटी बदलवा सकते हैं। यदि कैंडिडेंट्स का एग्जामिनेशन सिटी उनके गृह जनपद से बहुत दूर एलॉट हुआ है तो वे 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक एनटीए को सेंटर सिटी बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.