देश में कोरोना महामारी आने के बाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की यह पहली परीक्षा है। पिछले सत्र में स्टूडेंट्स को बगैर परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया था। अब सत्र 2020-21 के लिए विवि 15 जुलाई से परीक्षाएं कराने जा रहा है। कोविड के मद्देनजर यूनिवर्सिटी ने परीक्षा का समय 3 घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे कर दिया है।
प्रश्नों की संख्या भी घटा कर आधी कर दी गई है। ऑब्जेक्टिव प्रश्नाेंं की संख्या बढ़ाई गई है। परीक्षा को लेकर विवि और महाविद्यालयों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा कक्षों को सेनेटाइज किया गया है।
हिंदू काॅलेज में 13000 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
हिंदू कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ एपी सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकॉम की द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं। उन्होंने बताया कि हिंदू कालेज में करीब 13000 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली 12 बजे से 1:130 बजे तक होगी और तीसरी पाली 3 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी।
बगैर मास्क के नहीं दी जाएगी एंट्री
परीक्षा में कोविड प्रॉटोकाल का पूरा सख्ती से पालन किया जाएगा। गेट पर ही सभी स्टूूडेंट्स का तापमान चेक किया जाएगा। बगैर मास्क आने वालों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए बुधवार को तैयारियां पूरी कर ली गईं। सभी परीक्षा कक्षों को सेनेटाइज किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.