उत्तराखंड के भरतपुर में खनन माफिया और UP पुलिस के बीच फायरिंग में भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस दौरान खनन माफिया ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। साथ ही उनके हथियार भी छीन लिए। SOG की कार को भी आग लगा दी। उत्तराखंड पुलिस ने UP पुलिस को किसी तरह वहां से छुड़ाया।
सबसे पहले जानते हैं, आखिर हुआ क्या था
UP पुलिस को बुधवार दोपहर को पता चला कि खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में है। पुलिस ने दबिश दी तो जफर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। घिरता देख जफर यहां से बॉर्डर क्रॉस कर पास के गांव भरतपुर पहुंच गया।
UP पुलिस की टीम भी पीछा करते भरतपुर पहुंच गई। शाम साढ़े पांच बजे फिर से दोनों का आमना-सामना हुआ। यहां भी क्रॉस फायरिंग हो रही थी तभी भाजपा नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28 साल) इसकी चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। वे ड्यूटी कर घर लौट रही थीं। गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं।
जफर वांटेड क्यों है?
13 सितंबर को SDM की टीम को बंधक बनाकर डंपर छीन ले जाने के मामले में खनन माफिया जफर वांटेड था। DIG शलभ माथुर ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम को जफर की लोकेशन का पता चला। ठाकुरद्वारा पुलिस और SOG की टीम के 10 जवान उसे पकड़ने के लिए गए थे, लेकिन जफर को इसकी भनक लग गई और वह भाग गया।
10 से 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
इस घटना के बाद भरतपुर के नाराज गांववालों ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कराई है। उधर, मुरादाबाद पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाने में खनन माफिया जफर, उसके साथियों और भरतपुर गांव के कुछ लोगों पर FIR दर्ज कराई है। सभी पर पुलिस टीम को बंधक बनाकर हमला करने, 3 पुलिस वालों को गोली मारने और 3 अन्य को मारपीटकर जख्मी करने के आरोप हैं।
बरेली जोन के ADG राजकुमार का कहना है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा करते हुए भरतपुर गांव में पहुंची थी। जहां वह भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया।
सादा कपड़ों में भुल्लर के फार्म हाउस पर पहुंची थी पुलिस
बताया जा रहा है कि UP पुलिस के सभी जवान सादे कपड़ों में थे। घटनास्थल के जो वीडियो सामने आए हैं उनके मुताबिक अचानक सादा कपड़ों में कुछ लोगों के हाथों में पिस्टल लेकर घर में घुसने से भुल्लर की फैमिली ने बदमाश समझकर रिएक्ट किया। हालांकि, मुरादाबाद पुलिस ने अपना परिचय दिया था, लेकिन भुल्लर की फैमिली लोकल पुलिस को बुलाने की मांग करने लगी।
सूत्रों का कहना है कि इसी बीच जफर सामने नजर आया तो पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की। जिसे स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की और इसी विरोध के बीच फायरिंग शुरू हो गई।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घायल पुलिसवालों का मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, भाजपा नेता की पत्नी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उत्तराखंड में कुंडा तिराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
DIG और SSP समेत कई थानों की फोर्स उत्तराखंड बॉर्डर पर ठाकुरद्वारा थाने पर कैंप कर रही है। DIG शलभ माथुर ने रात में बताया कि पांच पुलिस वाले लापता हैं। हालांकि आधी रात के बाद उनकी लोकेशन मिल गई और रात में ही मुरादाबाद पहुंच गए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.