लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जैसे ही योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार UP के सीएम की शपथ लेना शुरू की, वैसे ही मुरादाबाद में जश्न शुरू हो गया। योगी ने जैसे ही बोला, मैं आदित्यनाथ योगी.... इतना सुनते ही भाजपाई खुशी से झूम उठे। जय श्री राम और मोदी - योगी जिंदाबाद के नारों के बीच जश्न शुरू हो गया।
योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके जश्न मनाया। मंडी चौक में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई वितरित की। वहीं व्यापारियों ने भी योगी के दाेबारा सीएम बनने के बाद बाजारों में मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
शहर के अलग- अलग हिस्सों में जश्न
शहर के अलग-अलग हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है। लाजपत नगर में भी लोगों ने मिठाई वितरित करके जश्न मनाया। शहर में रामगंगा विहार, मानसरोवर, बुदि्ध विहार, पीतल बस्ती, बुध बाजार, लाइनपार समेत सभी इलाकों में जश्न का माहौल है। लोगों ने सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर कई स्थानों पर शपथग्रहण देखा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.