ठाकुरद्वारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका परिषद ने 2015 में एसडीएम कोर्ट रोड पर तीन दुकानों का निर्माण कराया था। इसके बाद चार जून 2016 को पालिका बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर आवंटियों को दुकानों पर कब्जा दिया। अब एसडीएम ने इस भूमि को तहसील प्रशासन की बताते हुए दुकानें खाली करने का नोटिस दिया है।
दुकानदारों को न्याय दिलाने की मांग
इसके साथ एसडीएम ने 21 जनवरी को बिना नीलामी निरस्त किए आवंटियों की दुकानों को सामान सहित जब्त कर लिया। आवंटियों की जमा धनराशि भी वापस नहीं की गई। जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम अजय कुमार गौतम को ज्ञापन सौंपा है।
वहीं पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से इस मामले को संज्ञान लेकर दुकानदारों को न्याय दिलाने की मांग की है। इस दौरान प्रमुख रुप से शिवेन्द्र बन्धु गुप्ता, मनोज कुमार चौहान, दीपक कुमार, सलमान अल्वी, अखिलेश विश्नोई शईद पठान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.