बीती बृहस्पतिवार की देर रात बुढ़ाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इमरान जिया ने मोहल्ला मंडी में वार्ड नंबर 12 से सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार मुहम्मद शान खान और वार्ड नंबर 10 से सदस्य पद का चुनाव लड रहे गुलफाम खान से बातचीत कर एक बैठक आयोजित कर उनके समर्थकों से भी मुलाकात की।
इस मौके पर भारत टाकिज के समीप एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बुढ़ाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इमरान जिया ने कहा कि मेरा मकसद बुढ़ाना कस्बे का विकास और कस्बे में भाईचारा कायम करना है। मुझे यहां पर एक गर्ल्स कॉलेज बनवाना है और कौमी सहायता संस्था की स्थापना करना है, जिसमें गरीबों को रोजगार के लिए बिना ब्याज पैसा दिया जा सके।
इस मौके पर अनीस खान, गुलजार खान, फरमान खान, आशिक अली, समीर उमरशाद खान, वकील सलमानी, पंडित गणेश प्रसाद शर्मा, वजीर, आजम, सावेज, बसपा नेता मंजूर हसन, सलीम बेग, गुलफाम सिद्दीकी, दीन मोहम्मद, मास्टर ईशा राणा, दीन मोहम्मद, मुजफ्फर सलीम, सैय्यद नसीम और मिर्जा शमीम बेग आदि उपस्थित रहे। इसके बाद इमरान जिया वार्ड 6 में भी गये और वहां भी जनसंपर्क किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.