फिशरमैन कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी का पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि उन्होंने एक टीवी टिबेट में पूर्व सांसद फूलन देवी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की।
फिशरमैन कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने कहा कि 4 दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने एक चैनल डिबेट में वीरांगना फूलन देवी का घोर अपमान किया। जिससे कश्यप निषाद समाज पूरी तरह गुस्से में है। समाज मांग करता है कि प्रधानमंत्री इस घटना पर स्वयं संज्ञान लेकर सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा से बर्खास्त कराएं। मांग की गई कि सुधांशु त्रिवेदी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर सरकार उन्हें जेल भेजे। चेतावनी दी कि यदि प्रधानमंत्री या बीजेपी सुधांशु त्रिवेदी को बर्खास्त नहीं कराते तो समझा जाएगा कि इस तरह कि टिप्पणी उनके प्रवक्ता कि नहीं बल्कि भाजपा की मानसिकता है। उन्होंने कहा कि यह कश्यप निषाद समाज का अपमान ही नहीं पूरी नारी शक्ति का अपमान है। फूलन देवी ने अपने ऊपर हुए अत्याचारों का बदला लिया और विश्व की चौथे नंबर की आयरन लेडी कहलाई। पुतला दहन करने वालों में संजीव कश्यप, मनोज कश्यप, रविंद्र कश्यप, सौरभ कश्यप, अश्वनी कुमार, आनंद कश्यप, आदि शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.