मुजफ्फरनगर में कक्षा 6 के छात्र ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा:ग्रेन चेंबर इंटर कालेज के छात्र गुड्‌डु ने कबाड़ से बनाया जेसीबी मशीन का माडल

मुजफ्फरनगर5 महीने पहले
वेस्ट मैटिरियल से जेसीबी का माडल बनाकर प्रधानाचार्य विजय शर्मा के सामने उसका प्रदर्शन करते हुए कक्षा 6 का छात्र गुड्ड।

मुजफ्फरनगर में कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक छात्र ने वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कबाड़ से जेसीबी मशीन का माडल तैयार किया। कालेज प्रधानाचार्य ने जेसीबी का प्रदर्शन देख छात्र का उत्साहवर्धन किया।

नया करने से निखरती है प्रतिभा: विजय शर्मा

नई मंडी स्थित दीपचंद्र ग्रेन चैंम्बर इण्टर कॉलेज के कक्षा 8 के छात्र गुड्डू ने स्वयं की प्रेरणा से कुछ वेस्ट मैटिरियल और मात्र 20 रुपये खर्च कर जेसीबी मशीन का माडल तैयार किया है। माडल का प्रदर्शन देखकर प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने छात्र का उत्साहवर्धन किया। छात्र गुड्‌डु ने जेसीबी माडल का प्रदर्शन करते हुए बताया कि ये मशीन कैसे कार्य करती है। प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने कहा कि बालकों को कुछ नया करने का प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे उनकी प्रतिभा का विकास होता है। कहा कि ऐसे कार्य करने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिससे छात्र जिला, मण्डल स्तर और प्रांतीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। प्रधानाचार्य ने बताया कि ग्राम कूकड़ा निवासी यह छात्र निम्न आय वर्ग के परिवार से संबंध रखता है। जिसके पिता बिजली का छोटा-मोटा काम करते हैं। यह मॉडल उसने खुद तैयार किया है।

खबरें और भी हैं...