मुजफ्फरनगर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत:मृतकों में पति- पत्नी और मासूम शामिल, हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था परिवार

मुजफ्फरनगर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह फोटो हादसे के बाद टूटी- फूटी कार की है। - Dainik Bhaskar
यह फोटो हादसे के बाद टूटी- फूटी कार की है।

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया। हादसे में मासूम समेत पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने ट्रक के नीचे दबी कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए, मगर निकाल नहीं सके।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिन्हें अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया नोएडा की गार्डिनिया कॉलोनी के रहने वाले राज बिहारी अवस्थी के दो बेटे दीपक अवस्थी और आशीष अवस्थी अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा हेतु हरिद्वार गए थे। आज रात यह परिवार अपनी कार में सवार होकर वापस नोएडा लौट रहा था।

जैसे ही इन लोगों की कार नई मंडी थाना क्षेत्र में बाई पास पर रथेडी कट के पास पहुंची और एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी ओवरलोड ट्रक अचानक उनकी कार पर पलट गया।

पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा कर किसी प्रकार कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला, तब तक आशीष अवस्थी, उनकी पत्नी नूपुर अवस्थी और एक साल के बेटे केसरी अवस्थी की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा कर किसी प्रकार कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला, तब तक आशीष अवस्थी, उनकी पत्नी नूपुर अवस्थी और एक साल के बेटे केसरी अवस्थी की मौत हो चुकी थी।

ट्रक के कार पर पलटने से दीपक अवस्थी, उनकी प्रिया अवस्थी, एक साल के केसरी अवस्थी, भाई आशीष अवस्थी व आशीष अवस्थी की पत्नी नुपूर अवस्थी कार में ही दबकर रह गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, जो नाकाम रहा।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर किसी प्रकार कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। तब तक आशीष अवस्थी, उसकी पत्नी नूपुर अवस्थी व एक वर्षीय केसरी अवस्थी की मौत हो चुकी थी। गम्भीर रूप से घायल दीपक अवस्थी व उसकी पत्नी प्रिया अवस्थी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

जहां उनकी नाजुक हालत में चलते उन्हें हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद बाइपास पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक व कार को सडक से हटवाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे का शिकार हुए परिवार जनों को इस दुखद हादसे की सूचना दे दी है।