मेरठ जोन मेरठ में आयोजित वर्ष 2021 की दो दिवसीय वार्षिक पिस्टल, रिवाल्वर, राइफल एवं कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने श्रेष्ठता का परिचय दिया। आरक्षी राजेश व आरक्षी सोमबीर राठी कारबाईन व राइफल शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ शूटर बने। शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए जिला पुलिस के जांबाज शूटर्स ने कई इवेंट की व्यक्तिगत तथा टीम स्पर्द्धा में सटीक निशाना लगाकर सफलता के झंडे गाड़ दिये। निशानेबाज पुलिस कर्मियों का वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्साहवर्द्धन किया। मुजफ्फरनगर लौटने पर पदकवीरों का स्वागत तथा सम्मान किया गया।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि उनि. पवन कुमार ने 15 मीटर व्यक्तिगत पिस्टल स्पर्द्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उनि.राकेश गौतम ने राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान एवं कार्बाईन शूटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि आरक्षी हरिओम ने स्नैप शूटिंग तथा राजेश ने कारबाईन शूटिंग में प्रथम स्थान हासिल किया। आरक्षी सोमबीर राठी ने राइफल शूटिंग जबकि आरक्षी गौरव कुमार ने स्नैप शूटिंग में द्वितीय स्थान हासिल किया।
टीम स्पर्द्धा में हासिल की ये उपलब्धियां
आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी मनोज कुमार के आखिरी क्षणों में किये गये सराहनीय प्रदर्शन से मुजफ्फरनगर पुलिस ने राइफल व कार्बाईन शूटिंग प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान व शील्ड प्राप्त की। आरक्षी राजेश व आरक्षी सोमबीर राठी को कारबाईन व राइफल शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ शूटर भी चुना गया।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ ने विजेता शूटर्स को पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने मुजफ्फरनगर टीम की प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.