जंगल में गोकशी करते 7 लोग अरेस्ट:मुजफ्फरनगर पुलिस ने गोमांस तथा गोकशी के उपकरणों सहित किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नई मंडी कोतवाली में गिरफ्तार किये गए गोकशी के सातों आरोपित। - Dainik Bhaskar
नई मंडी कोतवाली में गिरफ्तार किये गए गोकशी के सातों आरोपित।

मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गोकशी करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सातों के पास से भारी मात्रा में गोमांस तथा गोकशी के उपकरण बरामद किये गए हैं। पुलिस ने सातों आरोपितों का चालान कर दिया।

गांव तिगरी के जंगल में चल रही थी गोकशी

प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि एसएसपी ने गोकश एवं गोतस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये थे। उन्होंने बताया कि एसएसपी के आदेश पर सर्च अभियान चलाया गया था। बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव तिगरी के जंगल में छापेमारी की गई। जहां गोकशी करते मिले 7 आरोपितों को दबोच लिया गया।

पुलिस ने मौके से गोकशी करते किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि पुलिस ने गांव तिगरी के जंगल से 7 लोगों को गोकशी करते गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सलीम पुत्र नूरहसन, शमशेर पुत्र जाकीर निवासी, महबूब उर्फ भूरा पुत्र हाशीम तथा नदीम उर्फ लाला पुत्र भूरा, शमशाद पुत्र जाकीर एवं जमशेद पुत्र जाकीर व याकूब पुत्र हाशीम सभी निवासीगण गांव तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

सातों गोकशों से गोमांस तथा उपकरण बरामद

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए 7 गोकशों से 60 किलो गौमांस, 01 गौवंशीय पशु (कटा हुआ) तथा गाेकशी करने के उपकरण बरामद हुए।