मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग ने गंग नहर में लगाई छलांग:कई दिनों से तनाव में थे, पत्नी को फोन कर दी जान देने की सूचना

मुजफ्फरनगर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में जिंदगी की भागमभाग और मानसिक दबाव के चलते लोगों के मन में अवसाद बढ़ रहा है। जिस कारण वह खुदकुशी की ओर आमादा हो रहे हैं। यही कारण है कि निराशा के चलते अलग--अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग 55 वर्षीय कपिल ने गंग नहर में छलांग लगा दी। कफील चिनाई का कार्य करते थे। सुबह कफील घर से बाहर निकले। कुछ देर बाद कफील ने पत्नी अफसाना को फोन कर सूचना दी, कि वह बहुत मानसिक दबाव में है। अब वह और ताने नहीं सह सकते। अब वह नहर में कूदकर जान दे रहे हैं। पत्नी ने उसे समझाने की कोशिश की। परिजन तुरंत नहर पटरी की ओर दौड़े, जहां उन्हें कफील के कपड़े और मोबाइल रखा मिला।

कफील के डूबने की खबर पर ग्रामीण इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पत्नी अफसाना ने बताया कि गांव से एक व्यक्ति बीते सात मार्च से गायब है। गायब व्यक्ति अक्सर उसके पति से मिलता था।

वहीं जानसठ थाना क्षेत्र के गांव बसायच निवासी 55 साल के प्रमोद उर्फ पोदी ने मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। जिस कारण उन्होंने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। परिजन कोई कानूनी कार्रवाई करना नहीं चाहते थे, जिस कारण शव परिजनों को सौंप दिया गया।

वहीं रामराज से गांव जमालपुर जाने वाले रास्ते पर एक आम के बाग में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...