मुजफ्फरनगर में बुधवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर पति के सामने महिला को पकड़ कर पीटा। इसके बाद उसके साथ 10 लोगों ने बारी-बारी से रेप किया। पति कहता रहा उसे छोड़ दो, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला शाम को पति के साथ ससुराल जा रही थी। जैसे ही शाम 7 बजे महिला भोपा बाईपास के पास पहुंची। पीछे से बाइक पर आए 10 बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाश महिला व उसके पति को पास ही स्थित एक बाग में ले गए। जहां पति को एक पेड़ से बांध से दिया और घटना को अंजाम दिया।
पति को धमकी भी दी
आरोप है कि बदमाशों ने पति का कॉलर पकड़कर कहा कि अगर पुलिस को बताया तो जिंदा नहीं बचोगे। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें 2 नाबालिग शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़ित का पति ट्रक ड्राइवर है। SP सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गैंग रेप की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी बाइक से किसी शादी समारोह में शिरकत कर लौट रहे थे। सभी शराब के नशे में थे।
CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान
गुरुवार को पुलिस ने गैंग रेप का मुकदमा कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों का चालान कर जेल भेजा जा रहा है।
उस्मान है गैंग रेप का मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार, गैंग रेप की घटना को अंजाम दिलाने का सूत्रधार एक आरोपी उस्मान पुत्र मेहरबान है। बताया कि उसी ने ही महिला व उसके पति को देखकर आस-पास से बाकी आरोपियों को मौके पर बुलाया। उन्होंने बताया कि आरोपी कबाड़ी का काम करते हैं।
प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आशु पुत्र ताहिर, इरशाद पुत्र शेर अली तथा जावेद पुत्र महबूब निवासी गांव मखियाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं उस्मान पुत्र मेहरबान, आबिद पुत्र इमामुद्दीन तथा शावेज पुत्र महमूद शादाब पुत्र इसरार निवासीगण मदीना कॉलोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं शाहरुख पुत्र अली हसन निवासी गांव दोघट थाना दोघट बागपत हाल निवासी गांव मखियाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को गैंग रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.