1. लखनऊ में सपा MLA की आमरण अनशन वाली दिवाली
यूपी में विधानसभा चुनाव में होने पर तीन महीने से कम समय है। ऐसे में राजनीति के अजब-गजब रंग दिखने शुरू हो गए हैं। एक ऐसी तस्वीर लखनऊ के GPO स्थित गांधी प्रतिमा स्थल की है। जहां अमेठी की गौरीगंज सीट से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का आमरण अनशन चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
2. दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता का समर्पण देखकर डिप्टी सीएम ने गाड़ी रुकवाई
प्रयागराज में भाजपा पार्टी पदाधिकारियों के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। गाड़ी से उनकी निगाह एक दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता पर पड़ी। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात की। पार्टी के प्रति समर्पण की सराहना की। बोले कि आने वाले चुनाव में ऐसे ही उत्साहित कार्यकर्ता हमें जीत दिलाएंगे।
3. नोएडा की हवा सबसे प्रदूषित और वाराणसी सबसे साफ
प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर लोग पटाखों को जलाने से नहीं माने। नतीजा हवा में प्रदूषण घुल गया है। खासकर दिल्ली-NCR और पश्चिमी यूपी में तो पटाखों से निकले धुएं ने सांस लेने लायक भी हवा को नहीं छोड़ा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अपने सबसे खतरनाक लेवल 400 अंक को पार कर चुका है। यूपी में नोएडा सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर वन पर है तो वहीं वाराणसी की हवा सबसे साफ है। कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर..
4. आगरा एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई से लखनऊ जाते समय कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर खूब जनसंपर्क करो, सपा के कामकाज गिनाओ और भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश करो। उन्होंने कहा कि मतभेद भुलाकर चुनाव की तैयारी में जुटने की जरूरत है। यहां पढ़ें पूरी खबर ...
5. चुनाव से पहले प्रयागराज के मनकामेश्वर में डिप्टी सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा केदार नाथ धाम पहुंच कर पुनर्निर्माण कार्यों का लोकार्पण और पूजा अर्चना कर रहे हैं वहीं देशभर में बीजेपी के नेता अपने-अपने शहरों के शिवालयों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रयागराज में यमुना तट पर मनकामेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। चुनाव में अच्छे नतीजों की कामना की। यहां पढ़ें पूरी खबर ...
6. गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को CM योगी का दिवाली गिफ्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से आए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि त्योहारों आनंद सामूहिकता में है, इसलिए कोई भी पर्व त्योहार हो, उसकी खुशियां दूसरों के साथ बांटें। कम से कम अपने आस पास के एक गरीब परिवार के साथ खुशियां साझा करें। ऐसा करने से आपकी खुशी का एहसास कई गुना बढ़ जाएगा। आप स्वयं को ज्यादा आनंदित अनुभव करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...
7. आगरा में कैंट स्टेशन पर दो यात्रियों की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के कॉन्स्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए दो यात्रियों की जान बचा ली। दरअसल, प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन पर चढ़ने की जल्दबाजी में दो यात्री गिर पड़े। ट्रेन में ही फंंस कर घिसटने लगे। कॉन्स्टेबल ने उन्हें खींचकर सुरक्षित कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
8. आजमगढ़ में सीएम विश्वविद्यालय के कंस्ट्रक्शन देखने पहुंचे
गृहमंत्री अमित शाह के हाथों 13 नवंबर को होने वाले राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचे। दोपहर 2.10 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सीधे कार्यक्रम स्थल आजम बांध पर बने हेलीपैड पर उतरा। उनके स्वागत में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष शामिल हुए। यहां पढ़े पूरी खबर...
9. नई कीमतें लागू, अब पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपए में
दिवाली से पहले केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 12-12 रुपए कम करने का बड़ा उपहार दिया, लेकिन गुरुवार को दिवाली के दिन नई दरों को लेकर असमंजस की स्थिति रही। फिलहाल यूपी में आज शुक्रवार से नई दरें लागू कर दी गई हैं। आज पेट्रोल 95.28 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
10. गाजियाबाद में घने कोहरे में 30 गाड़ियां भिड़ीं
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को घने कोहरे की वजह से 35 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद के पास 30 गाड़ियां भिड़ीं। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। वहीं, पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से पलवल की तरफ जाते समय दनकौर क्षेत्र में एक कार डंपर से भिड़ गई। इसके बाद एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकराईं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.