जिसका डर था। अब वही हो रहा है। ओमिक्रॉन का यूपी में शनिवार को बड़ा ब्लास्ट हुआ है। वाराणसी में एक दिन में ओमिक्रॉन संक्रमण के 36 नए केस मिले हैं। उधर, कोरोना भी विस्फोटक स्थिति में पहुंच चुका है। 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6 हजार 411 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर में 1 हजार 141, लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636 और वाराणसी में 337 केस मिले हैं। 75 में से 71 जिलों में कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए हैं।
अब प्रदेश में एक्टिव केस 18 हजार 551 हो गए हैं। तीसरी लहर में पहली बार संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना की स्पीड ऐसी है कि महज 8 दिन में कोरोना के केस 16 गुना बढ़ गए हैं।
बनारस में ओमिक्रॉन के 36 मरीज मिले
ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। वाराणसी में शनिवार को 36 नए ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं। BHU के एमआरयू लैब में 96 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में आए परिणामों में यह चौकाने वाला खुलासा हुआ है। वहीं आज शहर में कोरोना के 390 नए मरीज सामने आए हैं। अब शहर कोरोना के एक्टिव केस 1011 हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
झांसी में कोरोना के 48 केस मिले
झांसी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें खातीबाबा एरिया में रहने वाली 11 साल की बच्ची और उसकी मां कोरोना की चपेट में आ गई। जबकि सीपरी बाजार के एक नर्सिंग कॉलेज के 5 स्टूडेंट समेत 7 लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉलेज में एंटीजन किट से जांच करने गई थी। इसके अलावा 15 साल का किशोर और उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
औरैया में नवजात की मौत
यूपी में तीसरी लहर में कोरोना से पहली नवजात की मौत औरैया में हुई है। 10 दिन पहले ही उसका जन्म हुआ था। बच्ची के फेफड़े में ज्यादा इंफेक्शन था। बच्ची की मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। प्रसव पीड़ा होने पर महिला को सैफई ले जाया गया था। जन्म के 10वें दिन शनिवार देर रात बच्ची की मौत हो गई।
वहीं, प्रयागराज में भी एक वृद्धा की मौत हो गई है। महिला की उम्र 65 साल थी। वह घर में आग लगने से झुलस गई थी। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टर ने बताया कि महिला करीब 50 प्रतिशत झुलस गई थी। SRN अस्पताल के ICU में उनका इलाज चल रहा था।
लखनऊ में ओमेक्स समेत कई सोसाइटीज सील
कोरोना केस मिलने के बाद लखनऊ में कई सोसाइटी सील कर दी गईं। ओमेक्स समेत कई बिल्डिंग्स में कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसके बाद ऐसी सोसाइटियों को सील किया गया है। आसपास सैनेटाइज कराया गया।
नोएडा-गाजियाबाद में 24 घंटे में कोरोना के 1824 केस
गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के भीतर 683 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2428 हो गई है। नोएडा में 1141 नए मरीज मिले हैं। अब यहां एक्टिव केस 3527 हो गए हैं। यूपी में कोरोना के केस तेजी से डबल हो रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में कोविड के 4,228 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। एक दिन में 2,19,256 सैंपल की जांच हुई है।
कोरोना LIVE अपडेट्स
तीसरी लहर में तेजी से फैल रहा संक्रमण
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से 8 गुना ज्यादा तेज है। दूसरी लहर में यूपी में पिछले साल 23 मार्च को 334 केस आए थे, जो 30 मार्च को बढ़कर 918 तक पहुंच गए। इस बार तीसरी लहर में 1 जनवरी को कोरोना के 383 से 8 जनवरी को 611 केस हो गए हैं।
यूपी में 21 करोड़ पहुंचा वैक्सीनेशन
राज्य में अब तक 21 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है। इनमें से 13 करोड़ 27 लाख 22 हजार 665 को पहली डोज लगी है। 7 करोड़ 75 लाख 61 हजार 884 को दोनों डोज लग चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश में 18 हजार 160 केंद्र पर वैक्सीन की डोज लगाई गई।
कानपुर में कोरोना के बीच BJP का वैश्य सम्मेलन
कोरोना केस भले ही तेजी से बढ़ रहे, लेकिन BJP नियमों को दरकिनार कर रही है। कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में शनिवार को यूपी के वैश्य समाज को साधने के लिए आगाज-22 सम्मेलन किया। कार्यक्रम के आयोजन की कमान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को दी गई है।
ये भी पढ़ें -
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.