सर्द होते मौसम के बीच सियासत की गरमाहट यूपी में महसूस हो रही है। सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे पर हरक्युलिस से पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। फिर एयर शो हुआ। वहीं, एक्सप्रेस-वे पर साइकिल लेकर पहुंचे सपा नेताओं ने पीएम मोदी से पहले उद्घाटन करने का दावा किया। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट के देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान विश्व की प्रथम किन्नर भागवत कथा वाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने उनका बचाव किया है। काशी के 84 घाट पर एक बार फिर दीपों को जलाकर उत्सव मनाने की तैयारी है।
आइए यूपी की आज की 10 बड़ी खबरों को तस्वीरों के जरिए रुबरू कराते हैं...
1.PM ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुपर हरक्युलिस विमान से किया लैंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इससे पहले वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे। वे पहले पीएम हैं जो हरक्युलिस से किसी एक्सप्रेस-वे पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, तब मैंने ये नहीं सोचा था कि इस एक्सप्रेस-वे पर ही मैं विमान से उतरूंगा भी। यहां पढ़ें पूरी खबर ...
2.प्रयागराज में कंगना के समर्थन में उतरीं किन्नर हिमांगी सखी
फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर मचे सियासी घमासान के बीच विश्व की प्रथम किन्नर भागवत कथा वाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने उनका बचाव किया है। हिमांगी सखी मां ने कहा है कि कंगना का बयान सही है बस उसे लोगों ने गलत अर्थों में लिया गया। दो दिन के प्रवास पर प्रयागराज पहुंची हिमांगी ने कहा कि देश की आजादी हमें 1947 में भले मिली, लेकिन अंग्रेजों से हुए समझौते में यह साफ तौर पर लिखा गया है कि यह 100 वर्ष की लीज पर आजादी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर ...
3.PM से पहले सपा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन कर दिया है। सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उद्घाटन की कई फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। अखिलेश यादव कल गाजीपुर जाएंगे। उन्होंने सोमवार को कार्यकर्ताओं से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साईकिल चलाकर उद्घाटन करने का आह्वान किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...
4.कानपुर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के बाद हंगामा
कानपुर में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है। चोरी के आरोप में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र उर्फ कल्लू को पुलिस ने 14 नवंबर को उठाया था। घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने थाने ले जाकर इतना पीटा की उसकी हालत गंभीर हो गई। गंभीर हालत में कल्याणपुर थाने की पुलिस ने जितेंद्र को 15 नवंबर को छोड़ दिया। घर पहुंचने के बाद जितेंद्र की हालत बिगड़ी। 16 नवंबर की सुबह परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे कि उसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर पिटाई के गहरे जख्म हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
5.आगरा में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पलटी
ताजनगरी आगरा में मंगलवार को दो सड़क हादसे हुए। इसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ी पलट गई और ट्रक की टक्कर के बाद मैक्स पिकअप घर में घुस गई। दोनों ही हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद अछनेरा पुलिस ने फायर कर्मियों को सकुशल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा और क्रेन की मदद से घर में घुसी मैक्स गाड़ी को निकाला गया। नेशनल हाइवे 11 पर आज परिषदीय विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में चालक रंजीत और सब इंस्पेक्टर दिलीप शर्मा फतेहपुरसीकरी गए थे। वहां से वापसी के दौरान हाइवे पर संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
6.यूपी में CBI चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में कर रही छापेमारी
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का रैकेट को चलाने वालों की धरपकड़ के लिए देश भर में मंगलवार सुबह से छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली टीम के साथ यूपी सीबीआई की टीम ने प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर रही है। टीम उन लोगों की धरपकड़ कर रही है जो सोशल मीडिया के माध्यम से पोर्नोग्राफी रैकेट चला रहे है। साथ ही अश्लील फिल्म बनाने का काम करते है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
7.कानपुर में KDA ने स्कूल और पार्क की जमीन कराई गई मुक्त
अवैध अतिक्रमण को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) लगातार कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को सुजातगंज योजना में केडीए की जमीन पर किए गए कब्जों को खाली कराया गया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के बीच 12 करोड़ रुपए की 5100 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने से कोई हिम्मत नहीं कर सका। यहां पढ़ें पूरी खबर...
8.वसीम रिजवी की किताब के खिलाफ धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने दी तहरीर
लखनऊ में शिया वफ्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की किताब को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर दी है। मौलाना कल्बे जवाद ने चार पन्ने की तहरीर में वसीम रिजवी पर वफ्फ की संपत्तियां हड़पने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि कश्मीरी मोहल्ला निवासी वसीम पहले पार्षद बने। इसके बाद शिया वफ्फ बोर्ड के सदस्य बनाये गए। छल से वह बोर्ड के चेयरमैन बन गए और वफ्फ की संपत्तियां हड़पनी शुरू कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
9.औरैया में मालगाड़ी डिरेल, लूप लाइन पर हुआ हादसा
औरैया में नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के पाता स्टेशन पर जैसे ही मालगाड़ी चलने को हुई वैसे ही कई डिब्बे पटरी से उतर गए और रेल पटरी भी टूट गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी पलटी नहीं वरना हादसा हो सकता था। स्टेशन मास्टर नवरतन सिंह की सूचना पर कैरिज एंड वैगन (सीएनडब्ल्यू) की टीम टूंडला रेलवे स्टेशन से पाता पहुंची। मंगलवार की सुबह पाता स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी जैसे चलने लगी वैसे ही कई डिब्बे पटरी से उतर गए औऱ पटरी भी टूट गई। तेज आवाज हुई तो चालक ने ट्रेन रोक दी। लोको पायलट प्रभाकर यादव व सहायक लोको पायलट राम सिंह ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। यहां पढ़ें पूरी खबर ...
10.मेरठ में नाबालिग की रेप के बाद हत्या के बाद सड़क जाम
17 साल की एक लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। यह घटना मेरठ की है। मृतका अपने मामा की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। देर रात शादी की रस्म के बीच वो गायब हुई और करीब दो घंटे बाद उसकी लाश बैंक्वेट हॉल के बाथरुम में मिली। रिश्तेदारों ने बाथरुम के बगल कमरे में सो रहे एक सिपाही को जमकर पीटा है। पिटाई से वह बेहोश हो गया। इस प्रकरण में मृतका का मौसेरा भाई भी शक के घेरे में हैं। लड़की की हत्या गला दबाकर की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर ...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.