यूपी की बड़ी खबरें:उन्नाव में सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत; 3 बाइकें आपस में टकराईं

उत्तर प्रदेश4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उन्नाव में सोमवार को आपस में 3 बाइकें टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
उन्नाव में सोमवार को आपस में 3 बाइकें टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई।

उन्नाव-रायबरेली हाईवे पर तेज रफ्तार तीन बाइकें आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद एक बाइक में आग लग गई। वहीं, दाे लाेगाें की माैके पर ही माैत हो गई, जबकि तीन लाेग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों काे सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सोमवार देर शाम की है। हादसा थाना बिहार क्षेत्र के छांछीराई खेड़ा गांव के पास हुआ है।

हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान रायबरेली के गजपतिखेड़ा के सोफिल और ममरेजपुर थाना बिहार के विकास बाबू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर

  • यूपी की अन्य बड़ी खबरें

सुल्तानपुर में सिपाही पर हमला,सिर पर सरिए से किया वार, हालत गंभीर

सुल्तानपुर में कुछ लोगों ने सिपाही हो मारपीट कर घायल कर दिया। सिपाही को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सुल्तानपुर में कुछ लोगों ने सिपाही हो मारपीट कर घायल कर दिया। सिपाही को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार देर शाम जिला कारागार के पास अराजक तत्वों ने जेल में तैनात सिपाही पर हमला बोल दिया। लहूलुहान सिपाही को जेल के सिपाही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे और सिपाही का हाल चाल लिया।

उत्तराखंड का सिपाही गिरीश सिंह (25) पुत्र केशव सिंह जिला कारागार में तैनात है। वह सोमवार शाम ड्यूटी के बाद निकला कारागार से निकला। रास्ते में खड़े अज्ञात व्यक्तियों से उसकी कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में मामला तूल पकड़ गया और अज्ञात व्यक्तियों ने सिपाही पर सरिया से हमला कर दिया।शोर सुनकर जेल के सिपाही मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गए। घायल सिपाही हो जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सिपाही को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- ऐसे मुकदमे सिर्फ अखबारों के पहले पन्ने के लिए

सीएम योगी को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने योगी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल, 2018 में राजस्थान के अलवर में योगी ने चुनाव प्रचार किया था। यहां पर कथित आपत्तिजनक भाषण देने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कोर्ट ने खारिज कर दी।

जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ ने कहा,"वह मामले में हस्तक्षेप करना नहीं चाहती। ऐसे मुकदमे सिर्फ अखबारों के लिए होते हैं। इसे खारिज किया जाता है।"

याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी और याचिकाकर्ता पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया था।

यह याचिका मऊ जिले के नवल किशोर शर्मा ने दायर की थी। याचिकाकर्ता के अनुसार, सीएम योगी ने 23 नवंबर 2018 को अलवर में एक चुनावी भाषण में उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की थीं।

'रामचरित मानस' पर टिप्‍पणी कर फंसे स्‍वामी प्रसाद मौर्य, साधु-संतों के साथ थाने पहुंची हिंदू महासभा

रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ रही हैं। लखनऊ में सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोगों ने इस पर नाराजगी जताई। हिंदू महासभा के लोग साधु-संतों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंचे।

जहां पर उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है। यही नहीं सपा एमएलसी के खिलाफ रासुका लगाने और गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, आलमबाग में किसान मंच ने भी स्वामी के खिलाफ शिकायत की है।

प्रयागराज में अस्पताल के अंदर शराब पीने पर डिप्टी सीएम का एक्शन, अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज के कौड़िहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी व HEO (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) दिनेश लाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अस्पताल में दारू पीकर ड्यूटी करने के मामले को संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ने प्रयागराज के सीएमओ डॉ. आशु पांडेय को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रभाव से अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को हटाते हुए पूरी रिपोर्ट उन्हें भेजें। बता दें कि इस खबर को दैनिक भास्कर (डिजिटल) ने 22 जनवरी को प्रमुखता से पब्लिश की थी।

बहराइच में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, 3 मकान गिरे; 1 की मौत, 3 लोग घायल

बहराइच में खाना बनाते समय एक घर में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे एक किशोरी की मौत हो गई। धमाके से पड़ोस के 3 मकान भी जमींदोज हो गए। जिसके मलबे में दबकर तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पंचायत झाला में हुआ।

झाला के निवासी शब्बीर की 16 वर्षीय पुत्री निशा सोमवार को घर में सिलेंडर गैस चूल्हे पर दूध गर्म करने गई थी। किशोरी ने रसोई में जैसे ही लाइटर जलाया तो अचानक सिलेंडर फट गया।

सिलेंडर फटते ही पड़ोस के तीन मकान पूरी तरह से जमीजोंद हो गए। मलबे में दबकर किशोरी की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मलबे को हटवाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई है। पढ़ें पूरी खबर

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा 5KM लंबा जाम, रेंग रहे वाहन; पैदल चलने की जगह नहीं

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर 5 किमी. लंबा जाम लगा है।
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर 5 किमी. लंबा जाम लगा है।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल होने के चलते ट्रैफिक विभाग ने भारी वाहनों पर रोक लगाई है। आज दिल्ली पुलिस नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही है। इसके चलते नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग कालिंदी कुंज पर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। पैदल चलने को जगह नहीं है। जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि एक से डेढ़ घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। मगर, अभी भी जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा है। हमें ऑफिस जाने में बहुत लेट हो गया है। इससे पहले इस मार्ग पर 10 से 15 मिनट में आफिस पहुंच जाते थे। खबर अपडेट की जा रही है।

आगरा में पैसों की लेन-देन में युवक की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में गया था

आगरा में पैसों की लेन-देन में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के एक युवक दूसरे पक्ष के युवक के पेट में गोली मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार रात खेरागढ़ के उंटिगिरि चौराहा के पास की है।

खेरागढ़ के अन्नू (30) का गांव के ही शिवकुमार से रुपयों का लेनदेन था। रविवार रात गांव में शादी थी। उस समारोह में शिवकुमार गया था। इस बात की जानकारी अन्नू को हुई तो वह भी अपने लोगों के साथ गया। इस दौरान अन्नू ने शिव कुमार से अपने दिए पैसे मांगे।

जिसके पढ़ें पूरी खबर

हापुड़ में बाथ टब में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, मां फोन पर बिजी थी

डेढ़ साल मासूम अयान की फाइल फोटो।
डेढ़ साल मासूम अयान की फाइल फोटो।

हापुड़ में दर्दनाक घटना हुई है। बाथ टब मे डूबने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। घटना के वक्त मां फोन पर बिजी थी। डेढ़ साल का बच्चा खेलता हुआ बाथरूम में पहुंच गया। वहां बाथ टब में डूब गया। कॉल खत्म होने के बाद जब मां ने बच्चे को देखा तो वह कहीं नजर नहीं आया। आसपास देखा तो बच्चा बाथ टब में गिरा हुआ था। परिवार के लोग तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्अरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना धौलाना कस्बे के मोहल्ला काजीवाड़ा में रविवार दोपहर की है। यहां रहने वाले जावेद दर्जी का काम करते हैं। उसका डेढ़ वर्षीय बेटा अयान मां के साथ घर की दूसरी मंजिल की छत पर था। मां ने उसके नहलाने के लिए बाथ टब में पानी भरा था। इस दौरान अयान टब के आसपास ही खेल रहा था।

लेकिन, इसी बीच उसकी बीमार मां का फोन आ गया। उससे बात करते हुए मां नीचे की मंजिल पर आ गई। खेलते-खेलते अयान बाथ टब के पास पहुंचा और औंधे मुंह टब में गिर गया। पढ़ें पूरी खबर...

नोएडा में लिफ्टर गैंग से एनकाउंटर, 3 बदमाशों को लगी गोली, लिफ्ट देकर लूटते थे पैसे

यह फोटो घायल बदमाश की है। रविवार को बदरपुर के युवक को बंधकर बनाकर लूटपाट की थी।
यह फोटो घायल बदमाश की है। रविवार को बदरपुर के युवक को बंधकर बनाकर लूटपाट की थी।

नोएडा में रविवार देर रात लिफ्टर गैंग और पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने अपहरण किए युवक को भी बरामद कर लिया। बदमाशों ने 12 दिन के अंदर दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।

जिसमें लिफ्ट देकर तमिलनाडु के व्यक्ति से 3 लाख रुपए ATM से निकलवाए थे। वहीं, दूसरे युवक सत्यम से 85 हजार रुपए लूटे थे। ये बदमाश अब तक ऐसी 13 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें 8 घटनाएं गुरुग्राम और 5 नोएडा में शामिल है।

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया, रविवार को एक व्यक्ति से बंधक बनाकर लूटपाट की। उसकी पहचान सुधीर कुमार निवासी बदरपुर के रूप में हुई है। इसे एडवंट टावर के पास से कालिंदी कुंज जाने के लिए कार में लिफ्ट दी। इसके बाद कुछ दूरी पर ही इसके एटीएम से 1 लाख रुपये निकलवाकर लूट लिए। पढ़ें पूरी खबर

गाजियाबाद में पक्षी तस्कर से IB की पूछताछ जारी, एनिमल संस्था का दावा- पाकिस्तान में पाए जाते हैं सफेद बाज

एनिमल संस्था और गाजियाबाद पुलिस ने पक्षी तस्कर के कब्जे से पांच बाज और एक चील बरामद की है।
एनिमल संस्था और गाजियाबाद पुलिस ने पक्षी तस्कर के कब्जे से पांच बाज और एक चील बरामद की है।

गाजियाबाद में प्रतिबंधित बाज-चील संग पकड़े गए पंजाब के पक्षी तस्कर से इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पूछताछ में जुटी है। तस्कर को पकड़वाने वाली संस्था 'पीपल्स फॉर एनिमल्स' (PFA) के पदाधिकारियों का दावा है कि ये पूरा मामला पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़ा है। पांच में से तीन बाज सिर्फ पाकिस्तान में पाए जाते हैं।

ये बाज खासतौर पर देश की जासूसी के लिए ट्रेंड किए जाते हैं।PFA ने आशंका जताई है कि 26 जनवरी नजदीक है, ऐसे में ये मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हो सकता है। हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद पाकिस्तान वाले बिंदू की पुष्टि से स्पष्ट इनकार किया है।

पीपल्स फॉर एनिमल्स ऑर्गेनाइजेशन में वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता के मुताबिक, वो इस पक्षी तस्कर को करीब तीन हफ्ते से ट्रैक कर रहे थे। सबसे पहले दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में रहने वाले एक एजेंट से संपर्क हुआ। गौरव ने ऐसा बाज खरीदने की इच्छा जताई, जो पूर्णत ट्रेंड हो। इस एजेंट ने पंजाब के पक्षी तस्कर का नंबर दिया। पक्षी तस्कर ने खुद को कभी हैदराबाद तो कभी कोलकाता से होना बताया। पढ़ें पूरी खबर

मेरठ में छेड़छाड़ के विरोध में चचेरे भाई को गोली मारी

रविवार दोपहर भतीजे ने चचेरी बहन से छेड़खानी की। विरोध करने पर गोली मार दी।
रविवार दोपहर भतीजे ने चचेरी बहन से छेड़खानी की। विरोध करने पर गोली मार दी।

मेरठ में रविवार को बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर चचेरे भाई ने पेट में गोली मार दी। युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर दौड़े। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। ‌परिजनों ने घायल युवक को हाईवे स्थित SGS ग्लोबल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कंकरखेड़ा के पावलीखास गांव की है।

पावलीखास गांव में फुरकान अपने परिवार के साथ रहता है। फुरकान मजदूर है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में ही उसका चचेरा भाई अखलाक अपने परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि उसका भतीजा अरशद पिछले काफी समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है। पहले भी दोनों पक्षों में इस बात को लेकर विवाद हो चुका है। रविवार दोपहर अरशद ने दोबारा उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। बहन के साथ छेड़छाड़ होती देख फुरकान के 20 वर्षीय बेटे अब्दुल को बर्दाश्त नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर