यात्रीगण कृपया ध्यान दें:गाजियाबाद से निकलने वाली 6 ट्रेनें तीन दिन तक नहीं चलेंगी, 22 ट्रेनों का शेड्यूल भी बदला
6 एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि 5 राज्यों को जाने वाली 22 ट्रेनों के संचालन पर इसका असर पड़ेगा।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अगले तीन दिन तीसरे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलेगा। इसके मद्देनजर 6 एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि 5 राज्यों को जाने वाली 22 ट्रेनों के संचालन पर इसका असर पड़ेगा। उत्तर रेलवे ने 15 से 17 जुलाई तक ट्रेनों के संचालन का नया शेड्यूल बुधवार शाम जारी कर दिया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि फुट ओवरब्रिज निर्माण होने से तीन दिन के लिए ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक्स लिए गए हैं।
पिलर तैयार, बस ब्रिज 3 दिन में बनेगा
गाजियाबाद में तीसरे फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अप्रैल-2019 में किया था। पुल के निर्माण में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस पुल पर सीढ़ियों के साथ दिव्यांगों के लिए रैंप बनाए गए हैं जो सीधे प्लेटफॉर्म पर ही उतरेंगे। स्टेशन पर बना पुराना पुल जर्जर हालत में है। जो दूसरा पुल है, वह विजयनगर की तरफ है। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए लंबी दूसरी तय करनी पड़ती थी। अब तीसरा फुट ओवरब्रिज जल्द चालू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। फुट ओवरब्रिज के दोनों पिलर पहले से तैयार हैं। अब पटरियों के ऊपर ब्रिज तैयार होगा, जिसका काम तीन दिन में पूरा करना है।
15, 16 और 17 जुलाई को ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- टूंडला-दिल्ली-टूंडला मैमू एक्सप्रेस।
- नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेस एक्सप्रेस।
- मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेस एक्सप्रेस।
- लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ विशेस एक्सप्रेस।
- नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली विशेस एक्सप्रेस।
- पलवल-गाजियाबाद विशेस एक्सप्रेस।
गाजियाबाद-साहिबाबाद के बीच यह ट्रेन नहीं चलेंगी
- पलवल-गाजियाबाद ईएमयू विशेस एक्सप्रेस।
- गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू विशेस एक्सप्रेस।
- मथुरा जंक्शन-गाजियाबाद विशेस एक्सप्रेस।
- गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन ईएमयू विशेस एक्सप्रेस।
8 रेलगाड़ियों का रूट बदला
- अंबाला कैंट से दिल्ली जंक्शन जाकर वापस आने वाली ट्रेन 16 जुलाई को टपरी जंक्शन से शामली होते हुए आएगी और जाएगी।
- नई दिल्ली से मंडुवाडीह तक जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस 16 व 17 जुलाई को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-शामली-टपरी जंक्शन होकर निकलेगी।
- नई दिल्ली-राजगीर (क्लोन) एक्सप्रेस और नई दिल्ली-राजगीर एक्सप्रेस 16 जुलाई को नई दिल्ली से टपरी जंक्शन होकर निकलेगी।
- नई दिल्ली-दरभंगा (क्लोन) एक्सप्रेस 16-17 जुलाई को नई दिल्ली, पलवल, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल होते हुए जाएगी।
- जालंधर सिटी से नई दिल्ली तक चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस 16-17 जुलाई को टपरी-शामली होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।
- इंदौर से अमृतसर जंक्शन जाने वाली स्पेशल एक्स. हजरत निजामुद्दीन, नोली, शामली, टपरी, सहारनपुर होते हुए 16 जुलाई को जाएगी।
- नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 17 जुलाई को दिल्ली, पलवल, आगरा, कानपुर सेंट्रल होते हुए जाएगी।
पांच ट्रेनें रोककर चलेंगी
- पुरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस 15 जुलाई को शकूरबस्ती पर 15 मिनट के लिए रुकेगी।
- दिल्ली-सहारनपुर मैमू 16 जुलाई को शाहदरा/शकूरबस्ती पर 30 मिनट और 17 जुलाई को दिल्ली स्टेशन पर 20 मिनट के लिए रोककर चलाई जाएगी।
- आनंद विहार-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस 16 जुलाई को आनंद विहार पर 50 मिनट के लिए रोककर चलाई जाएगी।
- नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी स्पेशल एक्सप्रेस 17 जुलाई को नई दिल्ली पर 25 मिनट के लिए रोककर चलेगी।
- दिल्ली जंक्शन-अंबाला एक्सप्रेस 17 जुलाई को दिल्ली जंक्शन पर 30 मिनट के लिए रोककर चलाई जाएगी।