• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • The Chief Minister Canceled The Model Of The University, Summoned The Officers And Engineers, Instructed To Rebuild The Model.

अलीगढ़ राजा महेंद्र विवि को लेकर CM का बड़ा फैसला:योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी का मॉडल रद्द कर फिर से बनाने के दिए निर्देश, अधिकारियों और इंजीनियर्स को किया तलब

लखनऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सीएम योगी ने जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के भवन में बेहतहरीन एकेडमिक ब्लाक और शानदार लाइब्रेरी बनाने के भी निर्देश दिए। - Dainik Bhaskar
सीएम योगी ने जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के भवन में बेहतहरीन एकेडमिक ब्लाक और शानदार लाइब्रेरी बनाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में बनने वाले जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के भवन के मॉडल को रद्द कर दिया है। विश्वविद्यालय के भवन के मॉडल के फिर से बनवाने के निर्देश देते कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह साधारण व्यक्ति नहीं थे। उनके नाम से बनने वाले विश्वविद्यालय का भवन भी ऐतिहासिक होना चाहिए। इस विश्वविद्यालय और डिफेंस कारिडोर का शिलान्यास 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

सीएम योगी ने किया यूनिवर्सिटी का निरीक्षण

बुधवार को सीएम योगी राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की जमीन का निरीक्षण करने अलीगढ़ पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने सीएम को यूनिवर्सिटी का मॉडल दिखाया।

सीएम ने इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद मॉडल को रद्द करते हुए अभियंताओं को तलब किया और कहा कि राजा साहब के व्यक्तित्व के अनुसार विश्वविधालय का मॉडल भव्य, ऐतिहासिक और वैभवशाली बनना चाहिए । मॉडल दोबारा इसके अनुसार बनाया जाए।

यूनिवर्सिटी में बनाए जाएं बेहतहरीन एकेडमिक ब्लॉक

सीएम योगी ने जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के भवन में बेहतहरीन एकेडमिक ब्लाक और शानदार लाइब्रेरी बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे के सभी डिफेंस कारिडोर वाले छह जिलों के विश्वविद्यालयों में बीएससी डिफेंस की पढ़ाई भी कराई जाएगी।

विश्वविद्यालय का भवन ऐसा हो कि इसकी खूबसूरती सौ सालों में भी प्रभावित न पाए। प्रशासनिक भवन को परिसर में सबसे आगे बनाया जाए। खेल मैदान जरूर हो। मंडल के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाए।

PM मोदी करेंगे शिलान्यास

14 सितंबर को पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का बुधवार को मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक अधिकारियों और जनप्रतिनियों के साथ बैठक की।

उन्होंने बताया कि शिलान्यास समारोह का प्रदेश के सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालयों में प्रसारण होगा। अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम राजा महेंद्र प्रताप सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

खबरें और भी हैं...