चित्रकूट विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चित्रकूट जनपद में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं हालांकि इस जिले की चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभा में पांचवें चरण में चुनाव होना है इसके बावजूद राजनीतिक दल चुनावी समीकरण बिठाने में जुट गए हैं जिसमें फिलहाल सबसे ज्यादा घेराबंदी मानिकपुर भाजपा विधायक आनंद शुक्ला की हो रही है|
बिगर 2019 के विधानसभा उपचुनाव में मानिकपुर से निर्वाचित हुए आनंद शुक्ला एक प्रभावशाली और जमीनी पकड़ वाले नेता के रूप में पूरे हैं उभरे हैं इसके चलते न सिर्फ विपक्षी दलों में बल्कि भाजपा के अंदर भी उनके तमाम राजनैतिक पर भी तैयार हो गए हैं|
कोरोना का के दौरान मानिकपुर क्षेत्र में पाठा वासियों के बीच सेवा भाव से किया गया कार्य हो या जनता की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए जनपद स्तर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्तर तक किए गए प्रयासों मानिकपुर विधायक ने अपने राजनीतिक पतियों को काफी पीछे छोड़ते हुए लोकप्रियता के मिसाल कायम की है इसके चलते जहां हर गांव में उनके समर्थक खास तौर से युवा वर्ग उनके कार्यों का मुरीद बन चुका है युवाओं की खोज मौजूदा दौर में चित्रकूट जनपद के सबसे ताकतवर नेता के रूप में आनंद शुक्ला को स्थापित कर चुका है सूत्रों के अनुसार आनंद शुक्ला के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मानिकपुर विधानसभा में उनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है इसके बावजूद उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी एड़ी चोटी का जोर लगाकर सीट को गठबंधन दालों के खाते में दिलाने या किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। दैनिक भास्कर विधानसभा के दर्जनों गांव में सर्वे के बाद पता चला कि अगर आनंद शुक्ला बीजेपी से विधानसभा में उतरे तो उन को टक्कर देने वाला अभी तक प्रत्याशी सामने नहीं आया। कांग्रेस ने मानिकपुर विधानसभा में महिला प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडे और आम आदमी पार्टी अवनीश त्रिपाठी को उतारा अभी एक विधानसभा में सपा और बीजेपी का प्रत्याशी तय नहीं हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.