बहराइच में 24 घंटे में डबल मर्डर का दूसरा मामला सामने आया है। यहां पर मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जबकि हत्यारे महिला का गला काटकर ले गए। दोनों के शव खेत पर पड़े मिले हैं। मामला फखरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर ग्राम पंचायत का है। लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर दूर रविवार खेत से एक महिला और एक बच्चे का खून से लथपथ शव मिला। महिला का धड़ पड़ा हुआ था। जबकि उसका सिर गायब था। बदमाशों ने हत्या करने के बाद दोनों के शव खेत में फेंक दिए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसओ फखरपुर को दी। सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार व एसओ फखरपुर राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है।
रायबरेली में कार्यकर्ताओं से बोलीं प्रियंका- संगठन नहीं बढ़ाना, देश बचाना है
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को रायबरेली पहुंचीं। लखनऊ से जाते वक्त रास्ते में बछरावां के चूरुवा मंदिर पर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया। प्रियंका ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद भुएमऊ गेस्ट हाउस में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि हमें संगठन को नहीं बढ़ाना है, देश को बचाना है। इसके लिए हमको दिन-रात मेहनत करनी है। कार्यकर्ताओं से कहा कि देश व संविधान बचाना है तो आने वाले 16 हफ्तों के चौबीसों घंटे हमको दीजिए।
2 दिन के गोरखपुर दौरे पर CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिनों दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। संतकबीरनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम करीब 2 बजे बजे गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे और यहां भोजन करने के बाद कुशीनगर पहुंचे। यहां कप्तानगंज एवं सेवरही में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। दोनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संतकबीरनगर में 245 तो कुशीनगर में 120 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पूरी खबर यहां पढ़ें
लखनऊ: कानपुर रोड पर गड्ढे ने ली नवविवाहिता की जान
प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रविवार को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बने गड्ढे में बाइक गिरने से एक नवविवाहित महिला की मौत हो गई। बाइक गड्ढे में गिरते ही पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के पिपरसंड गांव निवासी सनी मानस अपनी पत्नी शिवांगी (32) को बाइक से लेकर जा रहा था। पूरी खबर यहां पढ़ें
विधानसभा चुनाव से पहले आगरा में मन टटोलने पहुंचे सलमान खुर्शीद
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को रायबरेली पहुंची तो पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद व सुप्रिया श्रीनेत ने आगरा में डेरा डाला है। हर वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस शहर-शहर जाकर लोगों की राय से चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की बात कह रही है। इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस नेताओं ने तोरा गांव में जाकर लोगों की मन की बात जानी। यहां पढ़ें पूरी खबर
27 सितंबर को UP विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी
प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना लखनऊ में 85वें दिन भी जारी है। दो दिनों की बारिश के बाद भी प्रदर्शनकारी लखनऊ के ईको गॉर्डन से हटने को तैयार नहीं हैं। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर 26 सितंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे।
ओबीसी एससी संगठित मोर्चा के विजय यादव ने बताया कि ओबीसी और एएससी वर्ग की करीब 20 हजार सीट दूसरे समुदाय के लोगों को दे दी गई है। इसकी वजह से वह लोग नौकरी से वंचित हैं। प्रदर्शनकारी ओबीसी में 27 फीसदी और एससी में 21 फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हम बीते कई महीनों से मंत्री से मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी में बहनोई ने साले को पीट-पीटकर मार डाला
वाराणसी में रेशम कटरा इलाके के आभूषण कारोबारी ने 300 ग्राम सोना चुराने के आरोप में शनिवार की रात अपने रिश्ते में साले को पीट-पीट कर मार डाला। प्रकरण को लेकर चौक थाने में आरोपी आभूषण कारोबारी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौक थाने की पुलिस आरोपी आभूषण कारोबारी और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
बहनोई के ममेरे भाई के यहां करता था काम
ओंकालेश्वर निवासी अशरफ अली का बेटा सलमान (19) अपने बहनोई के ममेरे भाई करीम की रेशमकटरा स्थित आभूषण की दुकान में काम करता था। करीम का आरोप है कि शनिवार को सलमान ने उसकी दुकान से 300 ग्राम सोना चुरा लिया। इसे लेकर रात में करीम और उसके साथियों ने सलमान की बुरी तरह से पिटाई की और सोना देने को कहा।
मारपीट के दौरान सलमान की हालत बिगड़ गई तो उसे आनन-फानन कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। सलमान की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद करीम और उसके साथी सलमान का शव उसके घर पर छोड़ कर भाग निकले। यहां पढ़ें पूरी खबर
शहीद मेजर मयंक के परिवार को मिलेंगे 50 लाख, सीएम ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शहीद मेरठ के मेजर मयंक विश्ननोई की शहादत पर शोक जताया है। उन्होंने मेजर की वीरता को नमन करते हुए परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी। जिले की एक सड़क का नाम भी मेजर के नाम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा शहीद मेजर के परिवार की हर संभव मदद होगी।यहां पढ़ें पूरी खबर
UP में कोरोना से बड़ी राहत, 34 जिले ने महामारी पर पाई फतेह
उत्तर प्रदेश में कोरोना कमजोर पड़ चुका है। वर्तमान में महज 184 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 14 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, 19 मरीज रिकवर हुए। इस दौरान प्रदेश के 65 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिले। 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 869 सैंपल के टेस्ट किए गए।
प्रदेश की स्थिति पर एक नजर
कुल संक्रमित- 17,09,526 कुल एक्टिव केस- 184 अब तक ठीक हुए- 16,86,468 कुल मौत- 22,874
अब तक प्रदेश में 7 करोड़ 47 लाख 13 हजार 276 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 34 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.