यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 7 चरण में होंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोविड नियमों के साथ राज्य में चुनाव कराए जाएंगे। यूपी में पहले चरण के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 5 मार्च को आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को रिजल्ट आएगा। वहीं, चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी तरह की रैली, सभाओं और रोड शो पर रोक लगा दी है। इस तरह यूपी में चुनाव 25 दिन में संपन्न हो जाएंगे।
यूपी में मतदान की तारीखें-
मैप में देखिए... किस सीट पर किस फेज में चुनाव
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें-
यूपी में पिछली बार 7 चरण में हुए थे चुनाव
पिछली बार यूपी में 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63% से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60% रहा। चुनाव में भाजपा ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही।
मई में खत्म होगा यूपी विधानसभा का कार्यकाल
यूपी में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो जाएगा, जबकि अन्य 4 राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।
यूपी कों 150 केंद्रीय बलों की कंपनियां मिलीं
केंद्र से यूपी को केंद्रीय बलों की 150 कंपनी मिली हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4 कंपनी प्रयागराज को दी गई हैं। इसके बाद आगरा, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, फतेहपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, कन्नौज, झांसी, हरदोई, मिर्जापुर, सोनभद्र, नोएडा कमिश्नरेट, चंदौली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मऊ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बाराबंकी, इटावा, बिजनौर को दो-दो कंपनी सीआरपीएफ दी गई है, जबकि बाकी जिलों को एक-एक कंपनी दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.