रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के समय कार में 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि वे किसी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। गाड़ी की स्पीड तेज थी। कार अनियंत्रित होकर सीकमपुर चौराहे के पास पलट गई।
पुलिस के मुताबिक सभी मृतक मुरादाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी किसी लड़की के विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मृतकों और घायलों की अभी पहचान की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी और राहत कार्य में जुटी है।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का टि्वटर हैंडल हैक, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का टि्वटर हैंडल शुक्रवार को हैक हो गया। हैकर ने डीपी बदलने के साथ कई मैसेजेस भी किए हैं। जैसे ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को इसकी जानकारी हुई। अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। रात 10 बजे कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अपना टि्वटर हैंडल अकाउंट रीस्टोर कर सका। कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर जांच बैठाई गई है। क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंपी है। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ के मलिहाबाद में पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया
लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहीमाबाद चौकी के अंतर्गत लालता खेड़ा गांव में शुक्रवार की शाम छह बजे पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक काफी समय से दोनों के बीच में अनबन चल रही थी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक पति का नाम चंद्रभान (27) वहीं पत्नी का नाम चांदनी (25) बताया जा रहा है। यहां पढें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा से बेटी के अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार के 4 लोगों की मौत
ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सालारपुर गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। ये परिवार अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। सभी घायलों का हरियाणा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार की शाम तक मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद घर नहीं पहुंचे थे।
ईको कार से जा रहा था पूरा परिवार
सालारपुर गांव निवासी दयानंद की बेटी विमलेश की शादी करीब 3 वर्ष पहले सोनीपत जिले के फरल गांव में हुई थी। जिसके बाद में वह पंजाब में अपने पति के साथ रह रही थी। जिसकी बीमारी के कारण गुरुवार की मौत हो गई। जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दयानंद अपने बेटे नवाब (32), रमेश (23), भाई राकेश ( 40), पोता प्रियांशु ( 3 वर्ष ), बेटा फौजी व दो पुत्र वधुओं के साथ ईको कार से गुरुवार की रात पंजाब के लिए निकले थे।
जेवर में अवतार सिंह भड़ाना का विरोध, गांव में हंगामा बढ़ने पर चले लाठी-डंडे
ग्रेटर नोएडा में चुनावों के दौरान प्रत्याशियों को विरोध का भी काफी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा जेवर विधानसभा के रोनिजा गांव में देखने को मिला। जहां गांव में घुसने को लेकर गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का जमकर विरोध हुआ। उसके बाद गांव में पहुंचने पर गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले। गांव का एक पक्ष अवतार सिंह भड़ाना का गांव में प्रोग्राम करना चाहता था, जबकि एक पक्ष उसका विरोध कर रहा था। फिलहाल गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
रोनिजा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला
ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा के रोनिजा गांव में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना रोनिजा गांव में प्रचार के लिए गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही उनका विरोध शुरू कर दिया। उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन लोगों ने बीजेपी के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में नारेबाजी की। इसके साथ ही गांव में घुसने से मना कर दिया। इसके बाद दूसरे रास्ते से गांव के ही कुछ लोगों ने अवतार भड़ाना को ले जाने की कोशिश की, तो वहां पर भी विरोध हो गया। फिर भी गांव के कुछ लोग अवतार सिंह भड़ाना को गांव में ले गए और मंदिर पर प्रोग्राम करना शुरू कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मेरठ में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का मर्डर; शराब पीने को 500 रुपए देने से मना कर दिया था
मेरठ में 500 रुपए के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। जहां दोनों का विवाद हो गया। छोटा भाई रुपए मांग रहा था। बड़े भाई ने मना कर दिया। इसी बात पर छोटे ने रस्सी से भाई का रस्सी से गला घोंट दिया। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी मोनू पल्लेदारी करता था। गुरुवार देर शाम मोनू छोटे भाई रिंकू के साथ घर के पास ही शराब पीने लगा। वहां पड़ोस के दो अन्य युवकों ने भी साथ में शराब पी।
इस बीच रिंकू ने बड़े भाई से कहा,' आज बारिश का मौसम है, और पीनी है। जब तक नशा पूरा न हो मैं पीता रहूंगा ' इस पर मोनू ने कहा कि रात बहुत हो गई। जाकर कमरे में सो जाओ। उसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई। इस पर मोनू ने कहा कि 500 रुपए दूर एक रुपए नहीं दूंगा। फिर रिंकू ने रस्सी लेकर मोनू के गले में लपेट दी और तेजी से कसने लगा। मोनू तड़पता रहा, लेकिन वो नहीं माना और उसकी मौत हो गई। यहां पढ़े पूरी खबर...
दुबई से शेयर कर रहा महिला की आपत्तिजनक फोटो, वाराणसी में विवाहिता ने पुलिस से लगाई गुहार
दुबई से एक व्यक्ति वाराणसी की एक शादीशुदा महिला के आपत्तिजनक फोटो उसके रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर भेज रहा है। इसके साथ ही वह महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता है। विरोध करने पर महिला, उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है।
प्रकरण को लेकर महिला की शिकायत के आधार पर मंडुवाडीह थाने में दुबई में रहने वाले रामपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत गणेशपुर कंदवा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के अनुसार कुशीनगर जिले के महजीदिया हाटा क्षेत्र का निवासी रामपाल सिंह मौजूदा समय में दुबई में रहता है। बीते तीन हफ्तों से रामपाल सिंह उनकी आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उनके रिश्तेदारों को भेज कर उन्हें बदनाम कर रहा है।
विरोध करने पर रामपाल सिंह शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता है। बात न मानने पर उन्हें, उनके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है। रामपाल सिंह की करतूत के चलते रिश्तेदारी में उनकी बदनामी हो रही है और वह अपने परिवार को लेकर भी डरी हुई हैं। रामपाल को समझाने पर भी बात नहीं बनी तो वह मजबूर होकर कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई हैं।
बलिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सड़क हादसे में पिता की मौत; बेटा गंभीर
बलिया में शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर के पास शुक्रवार सुबह हुई ट्रक-बाइक की टक्कर में पिता की मौत हो गई, जबकि हादसे में बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। लोगों ने पीछा करके ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नंबरी निवासी 45 वर्षीय लल्लन यादव अपने बेटे 22 वर्षीय रोहित के साथ शहर में आ रहे थे। बताया जा रहा है, सुबह करीब 6:30 बजे दोनों काशीपुर के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच सामने से जा रही ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लल्लन को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक इलाज के बाद रोहित को वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस तस्दीक कर रही है कि दुर्घटना ट्रक से हुई है या किसी अन्य वाहन से हुई है। सूत्रों की माने तो पकड़े गये ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट उसके वाहन से नहीं हुआ है। ड्राइवर का कहना था कि सड़क पर लहूलुहान पड़ा देख गाड़ी रोक दी थी। आसपास के लोगों का कहना है दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर दूध का बाल्टा लदा हुआ था। घटना के बाद पूरा दूध सड़क फैल गया।
उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 3 की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी कार, 1 गंभीर
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ। लखनऊ की ओर से आगरा जा रही कार बेहटा मुजावर थाने के पास एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। ट्रेलर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी है।
पुलिस के मुताबिक, कार और ट्रेलर की भिड़ंत की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। यहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। थानाध्यक्ष रमेश चंद्र साहनी ने बताया कि कार सवार एक युवक के पास आईकार्ड मिला, जिसमें ब्रजेश त्रिपाठी निवासी 44/1 हजरत दारा शाह रीवा मध्य प्रदेश लिखा है। एक और कार्ड पर आशुतोष शुक्ला निवासी रीवा मध्य प्रदेश लिखा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कार सवार सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सोनभद्र में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
सोनभद्र में गुरुवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड वार्ड नंबर- 02 का है। आसपास के लोगों ने बताया कि करीब 3 बजे शोरगुल की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना डायल-112 के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची कोतवाली पुलिस ने फंदे से लटके युवक रवींद्र दुबे (38) का शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि युवक ने फांसी किस वजह से लगाई है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।
4 अप्रैल से शुरू होंगी HBTU की परीक्षाएं, 24 फरवरी से होंगी मिड सेमेस्टर
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) के बीटेक, एमटेक, एमसीए और पीएचडी की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है। बीटेक, एमटेक, एमसीए और पीएचडी प्रथम वर्ष की ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं चार अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं, मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से होंगी। अंतिम साल के छात्रों की भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। परीक्षा देने से वंचित छात्रों की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा। एचबीटीयू के प्रथम वर्ष में मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 26 फरवरी होंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.