गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में सोमवार शाम एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में धुएं से दम घुटने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन की हालत नाजुक बनी हुई है। नौ घंटे के भीतर जिले में आग की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले दिन में हिंदन के पास भीषण आग की घटना पर काबू पाने में दमकल विभाग के पसीने छूट गए थे।
दिल्ली कोर्ट में अधिवक्ता ललित वर्मा इस सोसाइटी में फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं। सोमवार शाम उनकी पत्नी श्वेता वर्मा, 4 साल की बेटी दिव्यांशी और 2 साल की बेटी भूमि कमरे में सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग में एलसीडी व अन्य सामान जलने से कमरे में धुएं का गुबार बन गया। जिससे दम घुटने से श्वेता और उनकी दोनों बेटियां बेहोश हो गईं।
लखनऊ में CDRI के अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, कार में शव छोड़कर LIC एजेंट पति फरार
लखनऊ से बड़ी खबर है। जानकीपुरम थानाक्षेत्र में सीडीआरआई (केंद्रीय औषधिक अनुसंधान संस्थान) की तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पति विशेश्वर सिंह उन्हें गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टरों ने वर्षा सिंह को मृत घोषित कर दिया।
ACP सैयद अली अब्बास के मुताबिक मूल रूप से मऊ की रहने वाली वर्षा सिंह की शादी बरेली निवासी विश्वेन्द्र सिंह के साथ हुई थी। दोनों का 2 साल का बेटा है। दंपति बेटे के साथ जानकीपुरम स्थित CDRI आवासीय परिसर में रहते थे। सोमवार रात आसपास के लोगों से वर्षा के बीमारी की बात कहकर विश्वेन्द्र उन्हें कार से अस्पताल लेकर गया। रात करीब 9 बजे वापस लौटा और घर के बाहर कार खड़ी कर फरार हो गया।
घर मे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो कार में वर्षा का शव पड़ा था। लोगों ने इसकी सूचना जानकीपुरम थाने पर दी। जानकारी मिलते ही थाने की फोर्स के साथ DCP, ADCP और ACP भी मौके पर पहुंचे। ACP ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिसर को सील कर दिया गया है। परिसर से अंदर-बाहर आने-जाने पर भी रोक लगा दी गयी है। वर्षा के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। परिसर में लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं।
पत्नियों को भरण-पोषण का लाभ नहीं मिलने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- DGP नोटिस तामील कराएं
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को एक गंभीर टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे केस आ रहे हैं, जिसमें निचली अदालतों के आदेश के बावजूद पत्नियों को भरण-पोषण का लाभ नहीं मिल रहा है। कोर्ट ने कहा कि महिलाएं इससे पीड़ित हैं। ऐसी महिलाओं की हालत दयनीय है। कोर्ट ने कहा- औरतें आदेश लेकर यहां-वहां टहल रही हैं। क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की कमियों का पति के परिवार वालों को फायदा मिल रहा है।
यह बात न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने कही। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी के अरविंद उपाध्याय की तरफ से दाखिल अर्जी को खारिज कर दिया। कोर्ट ने इस तरह की घटनाओं को रोकने और पत्नियों के भरण-पोषण अधिकार को संरक्षित रखने के लिए प्रदेश के DGP को निर्देश दिया। उनसे कहा कि वह शादीशुदा औरतों के पक्ष में कोर्ट के भरण-पोषण आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित व्यक्तियों को नोटिस तामील कराएं।
हाईकोर्ट ने कहा कि निचली अदालतों द्वारा पारित भरण पोषण आदेश के बावजूद विपक्षी संबंधित व्यक्तियों पर नोटिस का तामील नहीं हो पा रहा है। इससे आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है।
लखनऊ में सुबह साढ़े 7 से 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी का असर स्कूलों पर भी पड़ रहा है। लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12 बजे तक चलाने का आदेश दिया है। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज के नवाबगंज में मामूली कहासुनी में युवक ने दोस्त को मारी गोली, आरोपी फरार
प्रयागराज में सोमवार को पेट्रोल लेने गए युवक को गोली मार दी गई। मामूली कहासुनी के बाद आरोपी युवक सुनील ओझा ने तमंचा निकाल लिया। फिर उसने अपने दोस्त अनुज मिश्र को गोली मार दी। यही नहीं भागते समय भी एक गोली पेट में मार दी। वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे SRN (स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय) में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गोली चलने से पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। अरोपी सुनील ओझा तमंचा लहराते हुए वहां से फारार हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मुरादाबाद में ट्रेन से कटकर नाना और 2 साल के नाती की मौत
मुरादाबाद में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय किसान और उसके 2 साल के नाती की मौत हो गई। चश्मदीदों का कहना है कि हादसा ट्रैक पर अंगोछा फंसने की वजह से हुआ। महेंद्र के रिश्तेदार ने बताया कि ट्रैक में अंगोछा फंसने की वजह से महेंद्र सिंह पटरियों पर गिर पड़े। उनकी गोद में लगा दो साल का नवासा भी पटरियों पर गिर गया।
इससे पहले कि वह संभल पाते, ट्रेन आ गई। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मंजर देखने वालों की चीख निकल पड़ी। हादसे के बारे में पता चलते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद से चीख पुकार मची है। पुलिस ने दोनों क्षत विक्षत शवों को ट्रैक से इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार वालों को सूचित किया गया है।
यह दर्दनाक हादसा मुराबाद के कटघर थाना क्षेत्र में गोविंद नगर रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। मूंढापांडे के गांव चकलालपुर निवासी महेंद्र सिंह (55 साल) गोविंदनगर में अपने एक रिश्तेदार की बरसी में आए थे। महेंद्र की बेटी राखी भी अपने पति मोहित सिंह और 2 साल के बेटे निकुंज के साथ यहां आई थी। बरसी की दावत खाने के बाद महेंद्र सिंह अपने नाती निकुंज को गोदी में लेकर घूमने निकल पड़े। गोविंद नगर क्रांसिग पर वह ट्रेन पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। निकुंज के पिता मोहित सिंह पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव ड्यौढ़ी के रहने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
प्रयागराज के मेजा में गेहूं की मड़ाई के दौरान उड़ रही धूल की वजह से हुआ विवाद
प्रयागराज के मेजा में गेहूं की मड़ाई के दौरान दो पक्ष भिड़ गए। दबंगों ने मड़ाई कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिस ट्रैक्टर से मड़ाई हो रही थी, उसे जलाकर फूंक दिया और फसल को आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में माहौल अभी भी तनावपूर्ण है।
मामला मेजा तहसील क्षेत्र के डिहार गांव का है। जहां सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास दो पक्षों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। पीड़ित शिव प्रसाद पांडेय का कहना है कि वह अपने खेत मे गेहूं की मड़ाई ट्रैक्टर से करा रहे थे। मड़ाई के दौरान उड़ रही धूल को लेकर पड़ोसी को परेशानी हुई तो उन्होंने आपत्ति जताई।
फर्रुखाबाद में सभासद के पति पर IPL में सट्टा लगवाने का आरोप, पुलिस ने मारा छापा
फर्रुखाबाद में सभासद के यहां एसओजी टीम और शहर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। जहां पुलिस को सभासद पति घर पर नहीं मिले। वहीं, एक किराएदार से पुलिस ने पूछताछ की। आरोप है सभासद के पति IPL में सट्टा लगवाते हैं।
शहर के मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी अर्चना सभासद हैं। उनके पति पर IPL में सट्टा लगवाने का आरोप है। इसी को लेकर रविवार की देर रात एसओजी टीम के प्रभारी बलराज भाटी और शहर कोतवाल विनोद शुक्ला सभासद के घर पहुंचे। जहां पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। पुलिस के बार-बार कहने के बाद दरवाजा खोला गया। पुलिस ने घर में प्रवेश किया। इस पर सभासद पति गायब मिले।
पुलिस ने घर की तलाशी ली, जहां एक कमरे में 13 हजार और कुछ जेवरात मिले। पूछताछ के दौरान सभासद ने बताया कि यह किराएदार का कमरा है। उसी के ये पैसे और जेवरात हैं। रविवार की शाम पुलिस ने IPL में सट्टा के मामले में पल्ला निवासी एक युवक को पकड़ा था। पूछताछ में युवक ने सभासद के पति का नाम लिया और कहा IPL के खेल में सभासद के पति सट्टा लगवाते हैं। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि आईपीएल में सट्टे की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था।
CM ऑफिस के बाद अब यूपी सरकार का ट्विटर हैंडल हुआ हैक
सीएम ऑफिस के ट्विटर @CMOfficeUP अकाउंट के हैक होने के 48 घंटे बाद अब यूपी सरकार का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक हो गया। हैकर्स ने यूपी गवर्नमेंट (@UPGovt) की प्रोफाइल बदल दी। उसके बाद 40 से ज्यादा ट्वीट किए। 48 घंटे में हैकर्स ने यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल हैक कर बड़ा चैलेंज किया है। साइबर एक्सपर्ट ने जांच शुरू के दी है।
सीएम ऑफिस के ट्विटर अकाउंट हैकिंग मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि यह मामला भी सामने आ गया। शनिवार रात 12 बजकर 43 मिनट पर यूपी के सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। हैकर ने करीब 15 मिनट में 500 से ज्यादा ट्वीट कर डाले। साथ ही करीब 5 हजार लोगों को टैग किया था।
इटावा में सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत
इटावा में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप और डंपर की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पिकअप सवार दिल्ली से कानपुर जा रहे थे। तभी फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में NH-2 पर हादसे का शिकार हो गए। 7 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया।
दिल्ली से कानपुर बच्चे का मुंडन करवाने के लिए एक परिवार जा रहा था। पिकअप में ड्राइवर सहित 9 लोग सवार थे। ये सभी फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र पहुंचे ही थे कि NH-2 पर एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप ड्राइवर सोनू और उसके पिता रामजीवन की मौत हो गई।
आगरा में प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के आगे कूदे, युवती की मौत और युवक की हालत गंभीर
आगरा के मितावली रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर देर रात गांव के ही युवक-युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गए। घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि दोनों प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।
मितावली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गांव के ही जाटव समाज के अजय और निशा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया। घटना की जानकारी होने पर जीआरपी और थाना एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान निशा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अजय की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अजय को अस्पताल पहुंचाया। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
गाजीपुर में 6 साल में नहीं बने पीएम आवास, 971 घरों में 424 अभी भी अधूरे
गाजीपुर के जमानिया में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण समय से पूरा कराने को लेकर अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। बीते 2016-17 वित्तीय वर्ष से लेकर चालू 2021- 22 वित्तीय तक कुल 971 आवास लाभार्थियों को आवंटित किए गए, जिसमें से अब तक महज 547 का ही निर्माण पूरा हो सका है।
शेष 424 निर्माणाधीन आवास को पूरा करने के लिए शासन के तरफ से निर्धारित अवधि तीन माह पहले ही बीत गया। बावजूद निर्माण पूरा नहीं हो सका। इसको लेकर मई 2022 माह की अंतिम तिथि निर्धारित है। मगर नहीं लगता कि उपरोक्त तिथि तक भी इसका निर्माण पूरा हो सकेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...
अमेठी में 5 साल के बच्चे की हत्या, भूसे में पड़ा मिला शव
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक मासूम का शव भूसे में पड़ा मिला। मासूम के चेहरे और गले पर चोट के निशान थे। जानकारी होने पर आनन-फानन में एसपी समेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे शिवरतन सिंह की है। अनिल कुमार यादव का बेटा प्रिंस (5) रविवार शाम लगभग 5:30 बजे घर से बच्चों के साथ खेलने निकला था। घंटों हो गए, लेकिन वो वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के लोग भी ढूंढने में जुट गए। देर रात मासूम प्रिंस का शव घर से थोड़ी दूर पर रखे भूसे के ढेर में मिला। मासूम के चेहरे और गले पर चोट के निशान थे। जानकारी होने पर एसपी दिनेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक मासूम के परिजनों से पूछताछ की।
रायबरेली में प्रधान के भाई की हत्या, रात में खेत की रखवाली करने गया था
रायबरेली में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गदागंज के गांव पूरे शिवदत्त, धुता में रविवार रात खेत की रखवाली करने गए ग्राम प्रधान के भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने आनन-फानन इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी।
पूरे शिवदत्त, मजरे धुता निवासी ब्रज लाल यादव (55) की हत्या की गई है। उनके चचेरे भाई प्रधान हैं। सोमवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ब्रज लाल का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार समेत फोर्स पहुंच गई। परिजन वाशु देव यादव ने बताया कि ब्रज लाल पशुओं से खेत को बचाने के लिए यहां रात में रुकते थे। उनका किसी से विवाद नहीं था। हत्या किसने की, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
मथुरा में कपड़े की दुकान में लगी आग, बांके बिहारी मंदिर के पास की घटना
मथुरा में रविवार देर रात कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। बांके बिहारी मंदिर के पास घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर हैं।
वृंदावन कोतवाली के अटखम्भ बाजार में राधाबल्लभ मंदिर के गोस्वामी की कपडे़ की दुकान है। बाजार में आग लगने की आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों का माल जल गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
उन्नाव में पत्नी से लड़ाई कर पति ने लगाई फांसी
उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र के सहजनी गांव में पत्नी से लड़ाई के बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुनील (45) पेशे से ट्रैक्टर चालक था। रविवार देर रात पत्नी से झगड़ा होने के बाद कमरा बंद कर लिया था। कुछ देर बाद पत्नी को आशंका हुई तो दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। नहीं खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में सुनील फंदे से लटका था।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक नशा भी करता था। नशे में पत्नी सीमा देवी से झगड़ा किया था। सुनील की तीन बेटियां और एक बेटा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.