प्रयागराज में गुरुवार को STF ने 2 हजार के नकली नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.40 लाख रुपए की भारतीय जाली मुद्रा बरामद की गई है। ये लोग पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लेकर आ रहे थे। मामला नैनी थाने के छिवकी रेलवे स्टेशन के पास का है।
1 लाख 36 हजार असली नोट देने पर मिले थे नकली नोट
पकड़ा गया एक आरोपी मदनलाल प्रतापगढ़ के गांव महेशपुर का रहने वाला है। उसने बताया, ‘‘गांव में मेरी मुलाकात अच्छे लाल चौरसिया से हुई। वह पश्चिम बंगाल में नकली नोट की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना दीपक मंडल के साथ काम करता है। दीपक के रिश्तेदार सुभाष मंडल और बहनोई विश्वजीत सरकार भी इस काम में लगे हैं।’’
मदनलाल ने बताया, ‘‘रुपए के लालच में मैं भी अच्छेलाल के साथ जाली भारतीय मुद्रा के सप्लाई के कारोबार में जुड़ गया। मैं अच्छेलाल के साथ पहले भी कई बार मालदा से दीपक, सुभाष और विश्वजीत सरकार से जाली भारतीय मुद्रा को लाकर उनकी खपत कर चुका हूं।’’
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने जाना हाथियों का हाल,"वर्ल्ड एलीफैंट-डे" पर पहुंचीं संरक्षण केंद्र
टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने वर्ल्ड एलीफैंट डे मनाने के लिए मथुरा के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र पहुंचीं। उन्होंने वालंटियर बनकर सरंक्षण केंद्र में समय गुजारा।दुनिया में घटती हाथियों की आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 अगस्त को वर्ल्ड एलीफैंट डे के रूप में मनाया जाता है।
एशियाई हाथियों के संरक्षण की लड़ाई में योगदान देने के लिए जेनिफर विंगेट ने वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र की यात्रा की। जेनिफर ने रेस्क्यू कर लाए गए हाथियों की कहानी के बारे में जाना। इसके साथ उन्होंने हाथियों की देखभाल और प्रबंधन में योगदान करते हुए अपना दिन बिताया। उन्होंने फलों और सब्जियों को काटने में सहायता भी की।
कानपुर में पुलिस पर हमला कर वर्दी फाड़ने वाला अरेस्ट
बजरिया पुलिस ने डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दबंगों ने मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-112 में तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के साथ ही वर्दी फाड़ दी थी। पुलिस ने FIR दर्ज करके मुख्य आरोपी को पकड़ लिया।
सीसामऊ एसीपी निशंक शर्मा ने बताया कि बजरिया रामबाग निवासी हर्षिता गुप्ता ने बुधवार रात डायल-112 पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के दबंग घर के बाहर बैठकर नशेबाजी कर रहे हैं।
सूचना पर पीआरवी के सिपाही उमेश चंद्र और होमगार्ड जितेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान दबंगों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा। सिपाही और होमगार्ड को पीटा और वर्दी तक फाड़ दी।
वाराणसी में भाजपा नेता का अवैध निर्माण ध्वस्त, वरुणा एंक्लेव सोसाइटी में बनाया था ऑफिस
नोएडा में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के रेजिडेंसियल सोसाइटी में अवैध कब्जे के बाद वाराणसी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां भी महिलाओं ने ही मोर्चा खोला और भाजपा जिला उपाध्यक्ष का अवैध निर्माण गुरुवार को ध्वस्त करा दिया।
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के करीबी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उर्फ अखंड प्रताप सिंह सिकरौल वार्ड के सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा इंक्लेव सोसाइटी में रहते हैं।
सोसाइटी में अखंड प्रताप सिंह ने अवैध तरीके से जबरन अपना ऑफिस बना लिया था। अखंड के अवैध निर्माण के खिलाफ सोसाइटी की डॉ. अमृता कात्यायनी, रश्मि सिंह, कल्पना वर्मा, डाली सिंह, शशिकला सिंह और पूर्णिमा सिंह मुखर हुईं।
शिकायत करने वाली महिलाओं के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण के कारण सोसाइटी की बाउंड्री वॉल पीछे करनी पड़ी थी। सोसाइटी के एक फ्लैट के मालिक भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह ने उस जगह पर अवैध कब्जा करके अपना निजी ऑफिस बना लिया।
अखंड प्रताप सिंह ने पहले कहा था कि सोसाइटी के लिए सुलभ शौचालय बनेगा, लेकिन बाद में उन्होंने अपना निजी ऑफिस बना लिया। अखंड प्रताप सिंह का राजनीतिक रसूख देख कर सोसाइटी में कोई उनके खिलाफ मुंह नहीं खोलता है। हम लोगों ने वीडीए से लगायत हर जगह शिकायत की तो आज कार्रवाई हो रही है। इसके लिए हम पुलिस-प्रशासन के आभारी हैं।
सीएम योगी का दिल्ली दौरा, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद करेंगे प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
यूपी भाजपा में हुए फेरबदल के बीच सीएम योगी गुरुवार को दिल्ली जा रहे हैं। सीएम वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा।
यूपी भाजपा में बुधवार को दो बड़े बदलाव हुए। पहला, विधानपरिषद के नेता सदन पद से स्वतंत्रदेव सिंह ने इस्तीफा दिया। उसके तुरंत बाद केशव प्रसाद मौर्य को नेता सदन बनाया गया। दूसरा, 8 साल से प्रदेश में संगठन महामंत्री रहे सुनील बंसल की विदाई हो गई। उनको दिल्ली बुलाकर राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है।
इससे पहले रविवार को भी सीएम दिल्ली गए थे। उन्होंने वहां नीति आयोग की 7वीं बैठक में शामिल हुए थे। योगी ने तब अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा 27 को, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 से 24 अगस्त तक होंगी
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को करने का फैसला लिया है। अपने अंकों से असंतुष्ट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इस परीक्षा को दे सकते हैं। हाईस्कूल इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 22 से 24 अगस्त के बीच होगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया, "हाई स्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 8:00 से 11:15 के बीच प्रथम पाली में होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:15 के बीच होगी। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जनपद मुख्यालय पर ही होगा।" पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक-दूसरे के पर्यायवाची- मंत्री नंदी
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया। मंत्री नंदी ने कहा, "वोट के लालच में ओसामा बिन लादेन और मोहम्मद अली जिन्ना को अखिलेश यादव देश का आदर्श बताते हैं। ऐसे लोगों की प्राथमिकता में पहले वह खुद होते हैं। फिर, वह परिवार की फिक्र करते हैं और उससे आगे बढ़ते हैं, तो जाति तक सीमित रह जाते हैं।"
नंदी ने कहा, "ऐसे लोग राष्ट्रवाद की बात कभी सोच ही नहीं सकते हैं। मंत्री नंदी ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। एक को पप्पू और दूसरे को टीपू कहा जाता है। ऐसे लोगों के बारे में कुछ पूछ कर हमारा और जनता का समय नहीं खराब करना चाहिए।" पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.