• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Uttar Pradesh Big Breaking News Updates। 16 August 2022 Today Live News Updates Agra Lucknow Kanpur Varanasi Prayagraj Meerut

यूपी की बड़ी खबरें:भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा- गुंडई करने वालों का इलाज करने में देर नहीं लगेगी, 100 विधायकों के बराबर दम रखता हूं

उत्तर प्रदेश7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना के विधायक संगीत सोम ने एक बयान सामने आया है। सरधना में एक कार्यक्रम में संगीत सोम ने कहा "मैं सरधना छोड़कर नहीं गया हूं, यदि किसी ने कस्बे में किसी प्रकार की गुंडागर्दी की तो उसका इलाज करने में देर नहीं लगेगी।

उन्होंने कहा, "आप सभी जानते हैं कि जिस प्रकार से मैं पिछले 10 सालों से गुंडागर्दी करने वालों को सबक सिखा रहा हूं, उसी प्रकार आगे भी सिखाऊंगा। अगर किसी के मन में गलतफहमी की मैं कमजोर हो गया हूं, तो ऐसा नहीं है। मैं अभी भी 100 विधायकों के बराबर अकेला दम रखता हूं।"

"कुछ लोग कस्बे में शांति व्यवस्था बिगाड़ रहे"
संगीत सोम ने 15 अगस्त पर शहीदों के नाम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "कस्बे के लोग तीन चार दिन से मेरे पास आ रहे हैं। मुझसे बता रहे हैं कि कुछ लोग कस्बे में शांति व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। मैंने तीन महीने देख लिया। अब नहीं बिगड़नी चाहिए।''

  • प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें...

योगी सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर के लिए जारी 107 करोड़ की पहली किश्त, चमकेंगी अयोध्या की सड़कें

सरकार ने अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के लिए 107 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है।
सरकार ने अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के लिए 107 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है।

यूपी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। सरकार ने अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के लिए 107 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है। साथ ही कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

भव्य श्रीराम मंदिर के साथ ही जन्मभूमि के आस-पास का क्षेत्र 900 करोड़ की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसमें सड़कों को चौड़ी, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के लिए काम चल रहा है।

हनुमान गढ़ी से राम जन्मभूमि तक श्री काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर श्री राम जन्मभूमि कॉरिडोर बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण तय समय पूरा कराने के निर्देश दिए गए है। शासन ने काम की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा है। पढ़ें पूरी खबर

पीलीभीत में 8वीं की छात्रा से रेप, आरोपी ने मुंह में कपड़ा ठूंसा, हाथ-पैर को रस्सी से बांधा

पीलीभीत में 8वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंसा और उसके हाथ पैर बांध दिए। फिर जबरन दुष्कर्म किया। बेहोश होने पर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने गंभीर हालत में किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच में जुट गई है।

मामला पुरनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि वह 16 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ जिला कारागार में अपने बहनोई से मुलाकात करने लिए गया था। इस दौरान उसकी 12 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। मौका देखकर गांव का रहने वाला एक युवक घर में घुस गया और बेटी के साथ जबरन दरिंदगी की।

पूरनपुर थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया, "किशोरी को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी।" पूरी खबर यहां पढ़ें....

सूरजपुर कोर्ट में श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज, 6 गुर्गों को मिली राहत; ओमेक्स सोसाइटी में किया था हंगामा

ये फोटो श्रीकांत त्यागी की है। 9 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था।
ये फोटो श्रीकांत त्यागी की है। 9 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था।

ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज और अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। अब सेशन कोर्ट में 26 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी। श्रीकांत को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनके वकील ने सूरजपुर कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। इसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है।

उधर, श्रीकांत त्यागी के छह गुर्गों को जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है। 9 अगस्त को पुलिस ने प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, रवि पंडित और चर्चिल राणा को जेल भेजा था। इन पर श्रीकांत के समर्थन में हंगामा करने का आरोप है।

ये फोटो श्रीकांत के गुर्गों की है। इन पर सोसायटी में घुसकर हंगामा करने का आरोप है।
ये फोटो श्रीकांत के गुर्गों की है। इन पर सोसायटी में घुसकर हंगामा करने का आरोप है।

5 अगस्त को नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता की थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की 3 गाड़ियां सीज कर दिया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें

शाहजहांपुर में शराब ठेकेदार के दफ्तर से कर्मचारी ने 1 करोड़ रुपए किए चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

ये फोटो अजीजगंज पुलिस चौकी की है। चोरी की जानकारी पर एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी ने पहुंचकर दिशा-निर्देश दिए हैं।
ये फोटो अजीजगंज पुलिस चौकी की है। चोरी की जानकारी पर एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी ने पहुंचकर दिशा-निर्देश दिए हैं।

शाहजहांपुर में शराब ठेकेदार के दफ्तर से कर्मचारी ने एक करोड़ रुपए चोरी कर लिए। कर्मचारी ने सोमवार रात अन्य कर्मचारियों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दफ्तर में रखे एक करोड़ रुपये बैग में रखकर एक साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है।

एक करोड़ रुपये की रकम की गई चोरी
बरेली के रहने वाले आदेश पाठक शराब के ठेकेदार हैं। शाहजहांपुर में उनका कारोबार अशोक तिवारी देखते हैं। चौक कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन सिटी कालोनी में एक किराये का मकान लेकर दफ्तर है। यहां पर दो गार्ड समेत करीब 12 कर्मचारी रहते हैं। जिले में शराब की दुकानों से वसूली गई रकम को इसी दफ्तर में रखा जाता है। पूरी खबर यहां पढ़ें

प्रदेश में अब सीएम की अनुमति के बाद ही होंगे ट्रांसफर, 25 लाख से ज्यादा कर्मचारियों पर असर

यूपी में ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर है। प्रदेश में अब सीएम योगी की अनुमति के बाद ही किसी भी कर्मचारी का ट्रांसफर होगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ट्रांसफर नीति को लेकर नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि ट्रांसफर सत्र समाप्त होने के कारण ऐसा किया गया है।

हालांकि, यह आदेश पहले केवल ग्रुप ए ग्रुप बी की नौकरियों पर लागू होता था। इस बार इस नीति में ग्रुप सी और डी को भी शामिल किया गया है। इसके तहत पूरे प्रदेश के राज्य कर्मचारी, निकाय कर्मचारी, शिक्षक और निगम शामिल होंगे। अनुमान के तौर पर प्रदेश के 25 लाख कर्मचारियों पर इसका असर होगा

ट्रांसफर पॉलिसी से जुड़ा आदेश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जारी किया है।
ट्रांसफर पॉलिसी से जुड़ा आदेश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जारी किया है।

लखनऊ में 17 लाख की चॉकलेट चुरा ले गए चोर, डीवीआर भी साथ ले गए

लखनऊ में अनोखी चोरी हुई। कारोबारी की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर के बाहर लोडर लगाया। घर में बने गोदाम में रखी करीब 17 लाख कीमत की कैडबरी चॉकलेट चोरी कर ले गए। सबूत न बचे, इसलिए भागने से पहले CCTV की डीवीआर भी चोरी कर ले गए हैं।

लखनऊ के चिनहट में देवराजी विहार इलाके में ये चोरी हुई। ओमेक्स सिटी में कारोबारी राजेंद्र सिंह सिद्धू के मुताबिक उनका एक घर चिनहट में है। वो 2 महीने पहले तक परिवार के साथ वहीं रहते थे। मौजूदा वक्त में ओमेक्स सिटी में रहते हैं। मंगलवार सुबह 7 बजे चिनहट वाले मकान में उनके पड़ोस में रहने वाली शीलू सिंह ने घर के अंदर के दरवाजा खुले होने के बारे में बताया।

उन्होंने घर आकर देखा, तो मैनगेट बंद था। मगर अंदर के दरवाजे खुले पड़े थे। समान बिखरा पड़ा था। चोरों ने मैनगेट का लॉक तोड़ने का प्रयास किया था। मगर लॉक नहीं टूटने पर बाउंड्रीवॉल ​​​फांदकर अंदर पहुंचे थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इतनी चॉकलेट शिफ्ट करने के लिए चोर लोडर लेकर आए थे। उन्होंने घर के अंदर गोदाम में रखी करीब 17 लाख कीमत की चॉकलेट चुरा ले गए। साथ ही घर में रखा कीमती सामान भी समेट लिया।

कारोबारी ने सीसीटीवी जांचा। ताकि वीडियो फुटेज देखी जा सके। तो चोर डीवीआर भी उखाड़कर ले गए थे। इस चोरी के बारे में 8 बजे पुलिस ने जांच पड़ताल की।

लोगों का कहना है कि रात को एक लोडर काफी देर सड़क किनारे खड़ा था। रात को उसके आने-जाने की आवाज भी सुनाई दी थी। इससे अनुमान है कि चोर लोडर में सामान भर ले गए। पुलिस के मुताबिक चोरों के विषय में पता लगाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।

हापुड़ में कोर्ट के बाहर कैदी की गोली मारकर हत्या, हमले में वकील और बच्ची घायल

हापुड़ में कोर्ट के बाहर कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कैदी का नाम लाखन था। उसे हरियाणा से पेशी के लिए लाया गया था। गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अंधाधुंध फायरिंग में एक बच्ची और एक वकील भी घायल हुए हैं।

एसपी ने बताया कि हमलावारों की संख्या 4 से 5 के बीच थी। वह पैदल आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए। हमलावरों की तलाश की जा रही है। हमले में घायल हुए लोगों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात कह रही है।

मामले में एसपी दीपक भूकर ने बताया, कचहरी के गेट से 25 मीटर की दूरी पर अपराधी को गाड़ी से उतारा गया था। तभी 3-4 लोग पैदल आए और उन्होंने कैदी पर फायर कर दिया। फिर वो लोग मौके से भाग गए।

वाराणसी में वॉटर पार्क में डूबने से बच्चे की मौत, दोस्तों के साथ गया था क्लास-2 का स्टूडेंट

वाराणसी के दानियालपुर स्थित वॉटर पार्क में डूबने से क्लास-2 के एक स्टूडेंट की मौत हो गई। बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन सारनाथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग लेकर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने वॉटर पार्क प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया।

पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही वॉटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में सारनाथ थाना प्रभारी धरमपाल सिंह ने बताया कि बच्चे की अंत्येष्टि करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। प्रकरण की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

लाटभैरव सरैयां निवासी सब्जी विक्रेता राजकुमार सोनकर के दो बेटों और तीन बेटियों में दूसरे नंबर का यश (8) क्लास-2 का स्टूडेंट था। यश सोमवार की दोपहर अपने मुहल्ले के लड़कों के साथ समीप के ही दानियालपुर स्थित वॉटर पार्क गया था। आरोप है कि वॉटर पार्क में नहाने के दौरान यश डूब गया।

साथ गए मोहल्ले के लड़कों की सूचना पर परिजन आए और यश को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बच्चे के शव को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन यश के शव को ले जाकर गंगा में प्रवाहित कर दिए। उधर, इस घटना के बाद से यश की मां कोमल देवी और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पढ़ें पूरी खबर...

फ्लिपकार्ट ऑफिस में गन प्वाइंट पर 19 लाख लूटे, फतेहपुर में डीएम-एसपी आवास के बीच हुई वारदात

फतेहपुर में सबसे सुरक्षित एरिया डीएम-एसपी आवास के बीच चल रहे फ्लिपकार्ट के ऑफिस में बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की। बदमाश 18.81 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने सोमवार रात करीब 10 बजे वारदात को अंजाम दिया। लूट की सूचना पर एसपी खुद मौके पर पहुंचे और जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। लूट के समय कर्मचारी कैश कलेक्शन को एकत्रित कर रहे थे।

ऑफिस के मैनेजर विकास ने बताया " स्वतंत्रता दिवस के चलते फ्लिपकार्ट पर इन दिनों डिलीवरी ज्यादा चल रही थी। पिछले चार से पांच दिनों का कैश कलेक्शन ऑफिस में ही था। हम चार लोग रात करीब 10 बजे अपने काम में लगे हुए थे। तीन साथी अगले दिन की डिलीवरी के लिए सामान की पैकिंग कर रहे थे। मैं कैश को कलेक्ट कर रहा था। चार से पांच दिन का कलेक्शन 18.81 लाख था।

हम उसे सुरक्षित रखकर निकलने की तैयार कर रहे थे, अगले दिन यह पैसा बैंक में जमा कराया जाना था। इसी बीच तीन चार युवक तमंचा लेकर ऑफिस में घुस आए। हम सभी को धमकाकर पैसे मांगने लगे। हमने कुछ आनाकानी की तो सीधे सीने पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी। हमारे देखते देखते वे सारा पैसा उठाकर चल दिए। उनके कुछ साथी बाहर भी खड़े थे। ये बदमाश तीन बाइकों पर आए थे। उनके निकलते ही मैंने पुलिस को सूचना दी। "

रामपुर में फ्लाईओवर को तोड़कर चंडीगढ़ एक्सप्रेस पर गिरा ट्रक, दिल्ली रूट की 10 ट्रेनें प्रभावित

रामपुर में मंगलवार सुबह 4 बजे एक ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रेन के ऊपर पलट गया। ट्रक पर बैठे 2 क्लीनर घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर पवन कुमार (30) फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक 6 घंटे के लिए बाधित रहा। इस दौरान करीब 10 ट्रेनें प्रभावित रहीं।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट से पहले मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे ओवरब्रिज पर दूध से भरा ट्रक जा रहा था। बेकाबू ट्रक कोसी के पुल के पास फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ता हुआ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12231 के इंजन पर गिर गया। ट्रक और ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक की विद्युत लाइन टूट गई। सुबह 9 बजे तक ट्रक प्रभावित रहीं।

ट्रक ड्राइवर पवन कुमार बदायूं का रहने वाला है। घायल ट्रक के क्लीनर अलीगढ के धर्मेंद्र यादव (18) और संभल के जुगेंदर यादव (20) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ट्रैक का अपलाइन शुरू कर दिया गया है। जबकि डाउन लाइन का विद्युत तार क्षतिग्रस्त होने पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा है। घटना स्थल पर RPF, GRP और पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

मैनपुरी में बेकाबू ट्रक घर में घुसा, रिटायर्ड दरोगा और पत्नी सहित 4 की मौत

कुरावली थाना के खिरिया पीपल गांव में यह तस्वीर उस घर की जहां ट्रक घुसा था।
कुरावली थाना के खिरिया पीपल गांव में यह तस्वीर उस घर की जहां ट्रक घुसा था।

मैनपुरी में सोमवार देर रात सरिया लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। हादसे में रिटायर्ड दरोगा बिश्राम सिंह और उनकी पत्नी सहित 4 लोगों की मौत हुई है। 3 की हालत गंभीर बनी है। घटना कुरावली थाना के खिरिया पीपल गांव की है। SP सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को हॉस्पिटल भेजवाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। SP कमलेश दीक्षित ने बताया कि हादसे में ट्रक में सवार 2 लोगों की भी मौत हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।

कानपुर में सेंट्रल बैंक में आज होगी लॉकर केस की जांच

ये तस्वीर तिलक नगर के रहने वाले सुरेश खन्ना की है। उनका कराचीखाना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर है।
ये तस्वीर तिलक नगर के रहने वाले सुरेश खन्ना की है। उनका कराचीखाना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर है।

कानपुर के कराचीखाना ब्रांच की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की लॉकर व्यवस्था सवालों में घिरती जा रही है। बैंक में अभी तक 11 लॉकरों को काटकर जेवरात और कीमती सामान पर डाका डाला गया था, लेकिन अब 12वां ऐसा मामला आया है, जब पूरा लॉकर ही बैंक से गायब है।

बैंक प्रबंधन का कहना है कि उनके पास दिए गए लॉकर नंबर का लॉकर ही नहीं है। जबकि कारोबारी ने लॉकर होने के पूरे दस्तावेज बैंक प्रबंधन को दिए हैं। अब 16 अगस्त यानी आज से पुलिस इस मामले की जांच शुरू करेगी। तिलक नगर में रहने वाले बिस्कुट कारोबारी सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कराचीखाना ब्रांच में उनका लॉकर (381-बी) था। जो कि सुरेश खन्ना और उनकी दादी स्व. देवी का ज्वाइंट अकाउंट है। दो महीने पहले लॉकर खोलने गए तो पता चला कि इस नंबर का बैंक के पास कोई लॉकर ही नहीं है। करीब सवा करोड़ के जेवरात भरा बैंक लॉकर ही गायब हो गया है।

ताज एक्सप्रेस में बम की सूचना, मथुरा स्टेशन पर देर रात 2 घंटे खड़ी रही ट्रेन

स्वतंत्रता दिवस पर झांसी से दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर खलबली मच गई। मथुरा में रात सवा नौ बजे ट्रेन को रोककर करीब दो घंटे तक कोच खाली कराकर चेकिंग की गई। चेकिंग के बाद जब ट्रेन में कुछ नहीं मिला, तब रेलवे अधिकारी और GRP-RPF की जान में जान आई। सूचना देने वाला व्यक्ति आगरा का रहना वाला है। पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस के डी-2 कोच में सीट नंबर 54 पर सफर कर रहे एक यात्री ने 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर ट्रेन में बम होने की बात कही। उसने बताया कि एक आदमी आया था और उसने बोला कि ट्रेन में बम रखा है। दिल्ली पहुंचते ही बम फट जाएगा।