• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Uttar Pradesh Big Breaking News Updates। 23 January 2022 Today Live News Updates Agra Lucknow Kanpur Varanasi Prayagraj Meerut

यूपी की बड़ी खबरें:UP-TET में 19 सॉल्वर पकड़े गए, झारखंड का गैंग भी आया पकड़ में; 80 हजार में लेते थे पास कराने का ठेका

उत्तर प्रदेशएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नोएडा STF ने यूपी टीईटी परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। - Dainik Bhaskar
नोएडा STF ने यूपी टीईटी परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है।

UP-TET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) में अलग-अलग जगहों से कुल 19 सॉल्वर पकड़े गए हैं। इसमें झारखंड के सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह परीक्षा पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से 80 हजार रुपए में सौदा तय करते थे। इसके बाद सॉल्वर के जरिए परीक्षा दिलाई जाती थी। इस गिरोह के 5 सदस्य लेखपाल के पद पर नौकरी करते हैं। गैंग के 13 सदस्यों को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 3 आरोपी फरार हैं। इसके अलावा STF ने प्रयागराज के नैनी से 1, जौनपुर और चंदौली की पुलिस ने 1-1 सॉल्वर को पकड़ कर मामला दर्ज किया है।

UP-TET में 16 सॉल्वर पकड़े गए:झारखंड का गैंग आया पकड़ में; 80 हजार रुपए में लेते थे पास कराने का ठेका

वहीं, नोएडा STF ने भी सॉल्वर बैठाने वाले एक गैंग के मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। नोएडा STF के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इस गैंग ने मेरठ के राम सहाय इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में सॉल्वर बैठा रखे थे। उसी समय STF के DSP विनोद सिरोही के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर 3 लोगों को पकड़ लिया। इनकी पहचान बड़ौत निवासी मोनू प्रजापति, बुलंदशहर के खाजपुर थाना औरंगाबाद निवासी अनिल कुमार और बागपत के गूंगाखेड़ी निवासी राजा तोमर के रूप में हुई। आरोपियों से एक एडमिट कार्ड, OMR शीट, डिवाइस, मार्कशीट आदि सामान मिला।

यूपी TET परीक्षा में सॉल्वर गैंग पकड़ा:STF ने मेरठ से 3 आरोपी किए गिरफ्तार; खुद ठगे गए, तो अपना धंधा शुरू किया

अंबेडकरनगर में 5 गिरफ्तार, फोटो बदलकर दे रहे थे TET परीक्षा

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अंबेडकरनगर में टीईटी परीक्षा के दौरान फोटो बदलकर परीक्षा देने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा है। एसपी के मुताबिक, पुलिस टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ी गई।

पुलिस ने आजमगढ़ के मित्तूपुर निवासी झिनकू प्रजापति पुत्र राम लोटन प्रजापति को प्रयागराज के मुईबरौत निवासी संदीप कुमार पुत्र बिहारी लाल की जगह परीक्षा देते हुए राम समुझ सुरसती पीजी कॉलेज शहजादपुर से पकड़ा। वहीं, सुल्तानपुर के पहाड़पुर बस्तीपुर निवासी अखिलेश निषाद पुत्र स्व. पन्नालाल को देवरिया के दुबौली पट्‌टी बाजार निवासी अभ्यर्थी चंदन कुमार पुत्र राजवंशी की जगह परीक्षा देते हुए भानुमती पीजी कॉलेज औलियापुर अंबेड़करनगर से पकड़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बर्फ में दबकर शहीद हुआ बागपत का लाल, लद्दाख के द्रास सेक्टर में थी तैनाती

अनुज कुमार पुंडीर की फाइल फोटो।
अनुज कुमार पुंडीर की फाइल फोटो।

बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के खपराना गांव निवासी अनुज कुमार पुंडीर (26) लद्दाख के द्रास सेक्टर में तैनात थे। वहां ड्यूटी के दौरान बर्फ में दबने से वह शहीद हो गए। चंडीगढ़ आर्मी हॉस्पिटल से सैनिक का पार्थिव शरीर रविवार को गांव में पहुंचा। जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में जन सैलाब उमड़ पड़ा।

जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के खपराना गांव निवासी अनुज कुमार पुंडीर (26) साल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वह लद्दाख के द्रास सेक्टर सेना की 11 ग्रेनेडियर्स यूनिट में सिपाही के पद पर तैनात थे। परिजनों ने सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि करीब बारह दिन पहले ड्यूटी करते समय बर्फ गिरने से कई सैनिक दब गए थे। जिसमें अनुज को गंभीर हालत में चंडीगढ़ के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

लखनऊ में बेरोजगारों को ठगने वाला गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ों रुपए

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार।
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार।

सचिवालय सहित कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस नटवरलाल के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सीतापुर के रहने वाले मनोज कुमार ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर के रहने वाले नित्यानंद राय ने नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे करीब पांच लाख रुपये ठग लिए हैं।

छानबीन की गई तो पता चला कि नित्यानंद पेशेवर ठग है। वो प्रदेश भर में करीब 200 से ज्यादा युवाओं को ठग चुका है। नित्यानंद को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। मनोज की फोन पर उससे कई बार बात करवाई गई। मनोज ने उसे भरोसा दिलाया कि कई कैंडिडेट नौकरी के लिए रुपए देने को तैयार हैं। इन्हीं रुपयों की लालच में रविवार को नित्यानंद लखनऊ पहुंचा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नित्यानंद के गिरोह में और भी कई लोग शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

  • अन्य बड़ी खबरें-

बलिया में सड़क हादसे में 2 की मौत, UP-TET परीक्षार्थियों को लेकर जा रही थी कार

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

बलिया में परीक्षार्थियों को लेकर जा रही कार मासूम और एक व्यक्ति को रौंदते हुए झोपड़ी में घुस गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जबकि परीक्षार्थियों को पुलिस थाने लेकर चली गई।

सिकंदरपुर के बंशीबजार परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्र टीईटी की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। मनियर के बहदुरा के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर घर से चाय पीने जा रहे असना निवासी 48 साल के दिनेश शर्मा को रौंदते हुए झोपड़ी में घुस गई। झोपड़ी के पास नल पर हाथ धो रही असना निवासी दिनेश पासवान की 4 वर्षीय बेटी सोनी को रौंदते हुए कार खाई में चली गई। हादसे में दिनेश और सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई।

मेरठ में CNG पेट्रोल पंप पर 90 हजार की लूट, कर्मचारियों से मारपीट

मेरठ में सीएनजी पेट्रोल पंप पर शनिवार रात लूट हुई है। पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट कर 90 हजार रुपए बदमाशों ने लूटे हैं। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हुई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मारपीट और लूट करने वालों की पहचान कर रही है।

मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित शोभापुर में CNG पंप का है। शनिवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर वैगनआर सवार 4 युवक सीएनजी भरवाने पंप पर पहुंचे। सीएनजी भरवाने को लेकर कार सवार युवकों ने पंप कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। पंप कर्मचारियों ने गाली गलौज का विरोध किया तो बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और धमकी देकर चले गए। 20 मिनट बाद कार सवार अन्य साथियों के साथ पंप पर पहुंचे और पंप के कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच पंप के कर्मचारी से 90 हजार 500 रुपए लूट लिए। घटना के बाद बदमाश हाईवे की तरफ फरार हो गए।

चंदौली में 2 सगे भाइयों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

चंदौली जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के पास का है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

मुगलसराय से बाइक से जा रहे थे घर
सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 निवासी फिरदौस अंसारी (32), नवाज अंसारी (25), अमन अंसारी (23) मुगलसराय से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे के भगवानपुर पुलिया के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे फिरदौस और नमाज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

फौजी से 4 लाख की ठगी, फतेहपुर में रेजीमेंट का बताकर साइबर ठगों ने निकाल लिया पैसा

फतेहपुर जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के प्रयागदासपुर मजरा घूरी बुर्जुग गांव निवासी लवकुश सिंह।
फतेहपुर जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के प्रयागदासपुर मजरा घूरी बुर्जुग गांव निवासी लवकुश सिंह।

फतेहपुर में साइबर ठगों ने एक जवान से 4 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़त का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने उससे रेजीमेंट से होने की बात कह कर बैंक की डिटेल मांगी थी। पैसे निकाले जाने का मैसेज मोबाइल में आने पर ठगी की बात पता चली। इस जवान ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई है।

फतेहपुर जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के प्रयागदासपुर मजरा घूरी बुर्जुग गांव निवासी लवकुश सिंह वर्तमान समय में कुमाऊं रेजीमेंट में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात हैं। लवकुश सिंह छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। जवान का कहना है कि शनिवार को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह रेजीमेंट कंपनी से बोल रहा है। मोबाइल फोन पर ही उसके बताए नियम के अनुसार बारी- बारी से बैंकों की जानकारी और ओटीपी नंबर बता दिया। कुछ देर बाद मोबाइल फोन पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आ गया। इस पर जवान ने दोनों बैंक के मैनेजरों को जानकारी दी।