माखी रेप कांड के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पैरोल मिलने के बाद रेप पीड़िता ने दूसरा वीडियो जारी किया है। वीडियो में पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने डीएम अपूर्वा दुबे, एडीएम और तहसीलदार को हटाने की मांग की है। आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन गवाहों पर दबाव बना रहा है।
दरअसल, 16 जनवरी को हाईकोर्ट से सेंगर को अग्रिम जमानत मंजूर होते ही पीड़िता ने अपनी और अपने केस के गवाहों को खतरा बताते हुए एक वीडियो वायरल कर सर्वोच्च अदालत से गुहार लगाई थी। बुधवार को पीड़िता ने दूसरा वीडियो जारी किया है।
पीड़िता ने बताया कि CBI के अहम गवाह पत्रकार वीरेंद्र कुमार पर अधिकारियों ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर उनको डराने और बुलडोजर से मकान गिरवाने की धमकी दी है। पीड़िता का आरोप है कि एक साथ कुलदीप सेंगर के गृह जनपद फतेहपुर से इतने अधिकारियों का उन्नाव में तैनात होना इत्तेफाक नहीं है। यह एक सोची समझी साजिश है।
अलाया अपार्टमेंट में तीसरा शव मिला
अलाया अपार्टमेंट मामले में तीसरा शव मिला गया है। उन्नाव निवासी 42 साल की शबाना को मृत बॉडी SDRF और NDRF की टीम मलबा हटाने के दौरान मिला है। ऐसे में अब मृतकों की संख्या 3 पहुंच गई है। मरने वालों में तीनों महिला है। इसमें एक परिवार की दो और एक परिवार से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सिविल के डॉक्टर आंनद ओझा ने बताया कि महिला आई तो उसकी मौत को चुकी थी। ऐसे में अब उसके मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिछले 30 घंटे से महिला के परिवार के लोग जिला प्रशासन, एलडीए और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।
कानपुर में दंपती ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड
कानपुर बिठूर के मंधना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दंपती ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद पहले महिला ट्रेन के आगे कूद गई। पत्नी की मौत के बाद पति भी ट्रेन के आगे कूद गया।
चौबेपुर के मालो गांव में रहने वाले निवासी राजकिशोर (45) प्राइवेट नौकरी करते थे। जबकि उनकी पत्नी अमृता (42) ब्लूवर्ड वाटर पार्क में नौकरी करती थी। दंपती के तीन बच्चे नेहा, विजेता और प्रांशू है।
प्रांशु ने बताया कि दोनों लोग गुरुवार को भी रोज की तरह सुबह नौकरी पर गए थे। शाम को मंधना स्टेशन से ट्रेन से घर आते थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे।
माता-पिता के घर नहीं पहुंचने पर प्रांशु ने फोन किया तो दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ था। घंटों बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर वह अपने दोस्त के साथ माता-पिता की तलाश करते हुए मंधना स्टेशन पहुंच गया।
मुरादाबाद में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
मुरादाबाद में गुरुवार को नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा पाकबड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे फ्लाईओवर पर विल्सोनिया स्कूल के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, एक तेज रफ्तार डीसीएम ईंटों के लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई।
हादसे में डीसीएम के चालक व हेल्पर और ईंटों से लदी ट्राली पर बैठे मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग इस एक्सीडेंट में घायल हुए हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाया है।
इंस्पेक्टर पाकबड़ा मोहित चौधरी ने बताया गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ये हादसा संभवत: डीसीएम चालक को झपकी लगने की वजह से हुआ। हादसे में डीसीएम चालक दीपक (35), हेल्पर जयवीर (30) और ट्रॉली में ईंटों पर बैठे मजदूर भूरा (45) की मौत हो गई। जबकि डीसीएम में सवार बाबर और ट्रैक्टर चालक शादाब घायल हो गए।
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी से नील गाय टकराई
संतकबीर नगर में डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी बुधवार रात नीलगाय से टकरा गई। वह गोरखपुर जा रहे थे। हादसे में गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से सांसद, गाड़ी का ड्राइवर और गनर समेत तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद सांसद जगदंबिका पाल दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए।
सांसद जगदंबिका पाल बस्ती से होते हुए संतकबीरनगर होकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे थे। संत कबीर नगर जिले के चुरेब के पास सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी के सामने अचानक नील गाय आ गई। जिससे हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर
गोंडा में सड़क हादसे में BDO की मौत, क्रेन ने मारी टक्कर; गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जा रहे थे
गोंडा में गुरुवार सुबह कटरा ब्लॉक के BDO रामप्रकाश मौर्य की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए घर से जा रहे थे। कार से वह घर से कुछ ही दूरी पर महादेवा रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे। वहां क्रासिंग बंद थी। इसके बाद वह अपनी कार से उतरकर बाहर खड़े हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक क्रेन ने उनको टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर गिर गए। तुरंत उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बीडीओ की मौत से प्रशासनिक महकमे में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
मेरठ में महिला की चाकू गोदकर हत्या, बीच सड़क बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया
मेरठ में बुधवार देर रात बदमाशों ने सरेराह बड़ी वारदात को अंजाम दिया। काम से घर लौट रही महिला को बदमाशों ने बीच सड़क में चाकू मारकर हत्या कर दी। काफी देर तक महिला सड़क पर पड़ी रही। हत्या कर बदमाश फरार हो गए। बाद में राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में महिला को उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बबीता नाम की महिला उम्र 40 साल, पत्नी रमेश निवासी मऊखास, थाना मुंडाली। मेरठ में घरों में हेल्पर का काम करती थीं। रोजाना की तरह महिला बुधवार को भी काम कर मेरठ से घर लौट रही थी। मऊघास बस अड्डे पर बस से उतरकर जब बबीता पैदल चलकर घर जाने के रास्ते में थी। तभी बदमाश आए और महिला पर चाकू से हमला कर दिया। जिस तरह महिला पर हमला कर वार हुआ, उससे माना जा रहा है कि हत्या किसी ऐसे व्यक्ति ने की है जिसे बबीता के आने-जाने का समय और रास्ता पता था। ये कोई जानने वाला हो सकता है या कोई पहले से बबीता की रेकी कर रहा था।
थानाध्यक्ष मुंडाली का कहना है कि आज महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिवार ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या क्यों हुई, इसके लिए जांच और पूछताछ हो रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पढ़ें पूरी खबर...
प्रयागराज में कार से पति-पत्नी ने चोरी की थी दारोगा की पिस्टल, CCTV से पुलिस ने पकड़ा
प्रयागराज में चौकी इंचार्ज जगनारायण सिंह की चोरी हुई पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही पिस्टल चोरी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि वारदात के दौरान शामिल एक युवक अभी फरार चल रहा है।
शनिवार को चौकी इंचार्ज के कार से मंदर मोड़ निवासी विशाल सोनकर व उसकी पत्नी बबिता ने पिस्टल चुरा लिया था। इसमें तीसरा निहाल भी शामिल था। इसके बाद डर से चौकी इंचार्ज लापता हो गए थे। चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी इसके लिए FIR दर्ज कराई गई थी। पुलिस लगातार पिस्टल चोरी करने वाले की खोज में लगी थी। CCTV फुटेज के आधार पर प्लेटफार्म के बाहर खड़ी दरोगा की कार से इन लोगों ने पिस्टल चोरी की थी। पढ़ें पूरी खबर
आगरा में हाईवे पर पलटा LPG टैंकर, 6 KM लगा लंबा जाम; माचिस न जलाने का अनाउंसमेंट
आगरा में हाईवे पर एलपीजी गैस का टैंकर पलट गया। टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव के चलते आस-पास के लोग घरों को छोड़कर भाग गए। 5 घंटे तक हाईवे पर टैंकर से गैस रिसाव होती रही। सुबह तक हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। पुलिस लोगों से माचिस न जलाने के लिए अनाउंसमेंट करती रही।
एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर बुधवार रात को मथुरा से फर्रुखाबाद जा रहा LPG का टैंकर बिजली का खंभा तोड़ते हुए पलट गया। टैंकर में 20 हजार लीटर LPG थी। टैंकर पलटने की तेज आवाज हुई। आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। चारों तरह गैस की गंध फैल गई। करीब आधा किलोमीटर तक गैस की गंध के चलते नई बस्ती के लोगों को परेशानी होने लगी। सांस लेने में परेशानी होने के चलते लोग घरों से दूर चले गए। पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.