गोरखपुर में रविवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक ने एक साथ 5 महिलाएं समेत दो युवतियों को रौंद दिया, जिससे सभी गंभीर रुप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना खोराबार इलाके के जंगल सिकरी की है।
यह लोग हुए घायल
आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए खोराबार पीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में बाइक सवार रियाज सहित रानी (27 वर्ष ), पूजा (22 वर्ष ), पूनम देवी( 32 वर्ष ), आशा (35 वर्ष ) और संजना(16 वर्ष )शामिल हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी है। दरअसल, सड़क पर हो रहे कच्चे नाले की खुदाई करके विभाग के कर्मचारियों ने आधी सड़क पर मिट्टी डाल रखा हैं। इसी वजह से यह दुर्घटना हुई।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में फर्जी दुकान आवंटन का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित नव निर्मित कॉरिडोर में दुकान आवंटन के फर्जीवाड़े में दो लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है। प्रॉपर्टी डीलर शशिकांत के बाद रत्नशेखर पुलिस ने आज सुसुवाही से पकड़ा है। रत्नेश्वर खुद को बीजेपी काशी प्रांत का उपाध्यक्ष भी बता रहा था। लेकिन मामले की छानबीन के बाद उसका दावा झूठा निकला। पुलिस ने अब इसके संभावित ठिकानों और कॉल डिटेल्स की भी जांच शुरू कर दी है। वहीं 2 दिन पहले शशिकांत को गिरफ्तार किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल आज CM योगी से मिलेंगे
प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोपहर में मुलाकात करेंगे। शनिवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की मौजूदगी में प्रतापगढ़ में कांग्रेसियों ने सांसद को पीट दिया था। इस प्रकरण में शासन ने क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह यादव को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि एक साथ दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर टकराव की स्थिति बनी तो उचित पुलिस बल का इंतजाम नहीं किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज प्रतापगढ़ दौरा रद्द हो गया है।
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक अराधना मिश्रा समेत 77 लोगों पर प्रतापगढ़ के लालगंज में एफआईआर हुई है। सांगीपुर ब्लॉक परिसर में शनिवार को आरोग्य मेले के दौरान भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी।
किसानों के भारत बंद आंदोलन को BSP का समर्थन
बसपा प्रमुख मायावती ने 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है। भारत बंद का आह्वान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 10 माह से आंदोलित किसानों ने किया है। मायावती ने कहा, केंद्र सरकार को तीनों कानूनों को वापस ले लेना चाहिए।
मायावती ने ये भी कहा
UP में प्रमोशन पाए आठ IPS का ट्रांसफर: एडीजी बने अमिताभ यश
उत्तर प्रदेश में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। आईजी से प्रमोट हुए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को एडीजी शाखा में तैनाती दी गई है। एडीजी विजय प्रकाश को फायर सर्विस में तैनाती दी गई है। इसके अलावा नवनीत सिकेरा को भवन और कल्याण उत्तर प्रदेश मुख्यालय में एडीजी पद पर प्रमोशन होने पर तैनाती दी गई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट..
रायबरेली में ओवैसी के सामने समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे
AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रायबरेली में उनके स्वागत में पहुंचे समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यह घटना तब हुई जब ओवैसी शनिवार की रात प्रयागराज से कार्यक्रम समाप्त करके लखनऊ लौट रहे थे।
प्रयागराज से लखनऊ वापसी पर रास्ते में कई जगह उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस बीच जब उनका काफिला रायबरेली के ऊंचाहार कस्बे में पहुंचा तो वहां उनकी एक झलक पाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। ओवैसी की गाड़ी जैसे रुकी, वैसे ही समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का रायबरेली का होने के संबंध में अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है। मामले की जांच कराई जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
देवरिया में राज्य मंत्री के बेटे समेत 36 पर मुकदमा
देवरिया में राज्य मंत्री के बेटे समेत 36 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल, गौरीबाजार विकास खंड कार्यालय पर शनिवार को गरीब कल्याण दिवस पर मेला आयोजित हुआ था। इसमें खंड विकास अधिकारी का प्रभार देख रहे डीआरडीए के पीडी संजय पांडेय को पीट दिया गया था।
इस मामले में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के पुत्र और ब्लॉक प्रमुख अनीता निषाद के पति विश्वविजय निषाद समेत 11 नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ लूट, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
वाराणसी में दोहरा हत्याकांड से सनसनी, छोटे भाई और उसकी पत्नि को चाकू से गोदकर हत्या
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में आज एक शख्स ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। रहीमपुर स्थित नई बस्ती में रविवार सुबह दंपति के साथ संपत्ति का विवाद बढ़ गया। देखते-देखते वहां पर मारपीट शुरू हो गई। इतने में बड़े भाई ने छोटे भाई और पत्नी के पेट चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद गांव और आसपास कोहराम मचा तो हत्यारा भाई वहां से फरार हो गया। पूरा परिवार वहां रोने-चिल्लाने लगा। इस घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.