उत्तर प्रदेश में अब हर दिन पांच हजार से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं। गुरुवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 5,776 नए मामले सामने आए हैं। सर्वाधिक 823 मरीज लखनऊ में तो सबसे कम 4 मरीज हमीरपुर में बढ़े हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,47,101 हो गई है। 24 घंटे के भीतर 76 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि अब तक कुल संक्रमितों में से 1,85,812 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 57,598 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, यूपी में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ने के कारण संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी काफी बेहतर है। बताया कि, बुधवार को प्रदेश में 1,36,803 कोरोना टेस्ट किए गए। अब प्रदेश में कुल टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 60,50,450 हो गई है।
कोरोना के नए केस का जिलेवार विवरण
लखनऊ में 823, कानपुर नगर में 347, प्रयागराज में 342, गोरखपुर में 224, वाराणसी में 217, गाजियाबाद में 183, गौतमबुद्धनगर में 138, बरेली में 145, मुरादाबाद में 137, अलीगढ़ में 144, मेरठ में 157, झांसी में 75, सहारनपुर में 201, बलिया में 45, देवरिया में 70, बाराबंकी में 104, जौनपुर में 34, अयोध्या में 123, रामपुर में 74, शाहजहांपुर में 36, कुशीनगर में 102, आजमगढ़ में 56, महाराजगंज में 110, आगरा में 75, गाजीपुर में 34, हरदोई में 49, गोंडा में 33, लखीमपुर खीरी में 37, बस्ती में 42, मथुरा में 55, बुलंदशहर में 27, पीलीभीत में 37, सिद्धार्थनगर में 38, मुजफ्फरनगर में 76, इटावा में 78, उन्नाव में 43, सीतापुर में 46, बहराइच में 42, सुल्तानपुर में 38, चंदौली में 17, संतकबीरनगर में 26, बिजनौर में 71, प्रतापगढ़ में 38, हापुड़ में 25, अमरोहा में 35, कन्नौज में 24, मिर्जापुर में 22, सोनभद्र में 21, फिरोजाबाद में 51, बदायूं में 51, संभल में 25, मऊ में 79, मैनपुरी में 30, रायबरेली में 45, ललितपुर में 57, जालौन में 28, फर्रुखाबाद में 32, फतेहपुर में 40, अमेठी में 44, औरैया में 58, कानपुर देहात में 39, शामली में 34, भदोही में 20, बलरामपुर में 26, कौशांबी में 39, बांदा में 19, एटा में 11, कासगंज में 26, बागपत में 18, अंबेडकरनगर में 25, श्रावस्ती में 15, चित्रकूट में 29, हमीरपुर में 04, हाथरस में 05, महोबा में 20 रोगी मिले हैं।
लखनऊ में 13 संक्रमितों ने दम तोड़ा
लखनऊ में 13, कानपुर नगर में 05, बलिया, रायबरेली में 04-04, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, झांसी, बाराबंकी में 03-03, गोरखपुर, मुरादाबाद, बांदा, मैनपुरी, संतकबीरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, सहारनपुर में 02-02, गाजियाबाद, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, आगरा, महाराजगंज, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, अमरोहा, बदायूं, ललितपुर, अंबेडकरनगर में 01-01 रोगी की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए रोगी | 5,776 |
24 घंटे में डिस्चार्ज | 4,448 |
आज तक कुल डिस्चार्ज | 1,85,812 |
24 घंटे में मौत | 76 |
आज तक कुल मौत | 3,691 |
एक्टिव केस | 57,598 |
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.