मस्जिद में विवाद के बाद किशोर की पीट-पीटकर हत्या:पीलीभीत में नमाज के समय बैठने को लेकर हुई थी मारपीट, बरेली में लड़के ने तोड़ा दम

पीलीभीत9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पीलीभीत में मस्जिद में हुए विवाद के बाद दबंगों ने एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

बीसलपुर नगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान गयासपुर स्थित नूरी मस्जिद में बैठने को लेकर एक नाबालिग किशोर शादाब को चार आरोपियों ने जमकर पीटा था। घटना के बाद परिजन शादाब को इलाज के लिए बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे थे।जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस मारपीट से कर रही इनकार

बीसलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि किशोर की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जांच के दौरान भी मारपीट होना नहीं पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।