लालगंज प्रतापगढ़। यूपी बार कौंसिल के चेयरमैन पांचूराम मौर्य का लालगंज पहुंचने पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में जोरदार स्वागत किया गया। चेयरमैन ने अधिवक्ता के साथ बैठक कर उनके हितों व सुरक्षा के का भरोसा दिया।
तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल व अजय शुक्ल गुड्डू ने यूपी बार कौंसिल के चेयरमैन पांचूराम मौर्य को अधिवक्ताओं की ओर से माल्यार्पण व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यहां अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बार कौंसिल के चेयरमैन ने कहा कि एड्वोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है। उन्होंने कहा पूरा भरोसा है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीएम इस प्रस्ताव में संस्तुति के लिए केंद्र सरकार को भेजेंगे।
कौंसिल मजबूती के साथ प्रयास जारी रखेगी
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के अधिकारों व सुरक्षा को लेकर बार कौंसिल मजबूती के साथ प्रयास जारी रखेगी और इसके साथ ही लखनऊ में प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन आयोजित कर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में वकीलों ने जुड़ी मांगों को उनके समक्ष रखा जाएगा। चेयरमैन पांचूराम मौर्य ने लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय हेतु कानून से जुड़ी पुस्तकों को भी देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी ने किया।
इस मौके पर ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर महामंत्री शेष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बीके तिवारी, पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, रामलगन यादव, टीपी यादव, मो. असलम, प्रमोद सिंह, सुमित तिवारी, बाबा नरेंद्र ओझा, लाल विनोद प्रताप सिंह, पारसनाथ सरोज, राजेश पाल, मस्तराम पाल आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.