धार्मिक नगरी बाबा घुइसरनाथ धाम के विकास व सौंदर्यीकरण में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से राज्य पयर्टन विभाग ने ढाई करोड़ रूपए की मंजूरी दी है। रामपुर खास की विधायक ने बाबा धाम में सई नदी पर रीवर फ्रंट के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव दिया था।
हाल ही में महाशिवरात्रि पर आयोजित महोत्सव में विधायक मोना ने बाबा धाम में शीघ्र एक बड़े पैकेज दिलाने की घोषणा की थी। माहभर बाद ही शासन की ओर से इस बावत शासनादेश भी निर्गत हो गया। शासन के अनुसचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव 22 मार्च को पर्यटन विभाग के महानिदेशक को घुइसरनाथ धाम में रीवर फ्रंट के अवशेष कार्य के लिए दो करोड़ पैंतालिस लाख नब्बे हजार रूपए की स्वीकृति पत्र जारी कर दिया। इसके तुरंत बाद विधायक मोना ने प्रयास करके यूपी राज्य पर्यटन निगम लिमटेड की कार्यदायी संस्था को चालीस लाख रूपए अवमुक्त भी करा दिया। बता दें कि संसद में विपक्ष के उपनेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बतौर विधायक बाबा धाम में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यहां सौंदर्यीकरण शुरू कराया था। जिसके बाद उनके व बेटी विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से अब तक दस करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं लाई जा चुकी हैं।
बाबा धाम के सौदर्यीकरण के लिए ढाई करोड़ रूपए स्वीकृत
बाबा धाम के सौदर्यीकरण के लिए एक बार फिर से लगभग ढाई करोड़ रूपए स्वीकृत कराने पर लोगों ने विधायक मोना के प्रति आभार जताया है। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, ब्लाक प्रमुम अशोक सिंह बबलू, महंथ मयंकभाल गिरि, प्रधानाचार्य सुधाकर पांडेय, प्रताप नारायण, कैलाशपति मिश्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस योजना को बाबा धाम के विकास में मील का पत्थर करार दिया है।
बाबा धाम को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित कराया जा रहा
रामपुर खास विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बताया की बाबा धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इसे पर्यटन नगरी के रूप में विकसित कराया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के साथ ही यहां पर पिकनिक स्थल जैसी अनुभूति हो सकेगी। अभी अन्य विकास योजनाओं को लाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.