प्रतापगढ़ जिले के लालगंज चौक पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सांसद प्रमोद तिवारी पहुंचे। यहां उन्होंने दोनों नेताओं के चित्र पर पुष्पार्पित करके नमन किया।
गुजरात में पुल हादसे के घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की
इस मौके पर उन्होंने गुजरात के मोरबी में पुल हादसे की घटना को अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इसे लोक सम्पत्तियों के निजीकरण के सरकार के गलत प्रबंधन का कष्टदायी नतीजा करार दिया। इस मौके पर उन्होंने और आराधना मिश्रा मोना मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि छः माह पहले से इस पुल का मरम्मत का कार्य चल रहा था। दुर्घटना के तीन चार दिन पहले ही इसे खोला गया है। सवाल उठाया कि जब एक समय में इस पुल पर सौ से अधिक लोगों के एक साथ जाने की इजाजत नहीं थी, तब किस अमानवीय साठगांठ से पचास रुपए का टिकट लेकर पांच सौ लोगों को पुल पर पहुंचने दिया गया।
गुजरात सरकार ने मोरबी के पुल को प्राइवेट कंपनी के हवाले किया-प्रमोद तिवारी
उन्होंने कहा कि पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी गुजरात सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की थी तो इसे कैसे प्राइवेट कंपनी के हवाले कर दिया गया। कहा कि यह हादसा मोदी सरकार के निजीकरण का एक और दुखद नतीजा है। इसके तहत सरकारी संपत्तियों का बड़े पैमाने पर सरकार निजीकरण कर रही है। कहा कि सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर इस भीषण आपराधिक कृत्य ने सर्वाधिक चोट और कष्ट सरदार पटेल की आत्मा को भी पहुंचाया है।
कहा कि दोनों महान नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। जहां सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा, वहीं इंदिरा गांधी ने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर अपने प्राणों की आहुति दी।
इससे पहले स्कूल के कार्यक्रम में लिया हिस्सा
कार्यक्रम का संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इससे पहले प्रमोद तिवारी ने उदयपुर के समीप परानीपुर के पटेल नगर में स्थित जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शैक्षिक उन्नयन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने अझारा गांव पहुंचकर समाजसेवी एवं शिक्षा मनीषी स्वर्गीय सूर्यपाल मिश्र तथा मनीपुर में शिक्षक कालिका प्रसाद शुक्ल की पत्नी बृजरानी एवं इसी वार्ड में स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद तिवारी के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई।
इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, हाजी मो. शरीफ, छोटे लाल सरोज, धीरेंद्रमणि शुक्ल, सिंटू मिश्र, संतोष पांडेय, कुलभूषण शुक्ल, मक्खन शुक्ला, महानंद पांडेय, पप्पू जायसवाल, भूपेंद्र तिवारी काजू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.