राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी को कारावास की कार्रवाई के पीछे भाजपा के षडयंत्र और साजिश बताई। भाजपा का कुत्सित प्रयास ठहराते हुए तीखी प्रतिक्रिया जताई है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र के चलते राहुल गांधी को कारावास का फैसला अब लोकतंत्र की रक्षा के लिए भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ने वाले एक योद्धा के रूप में राहुल गांधी का उभरना है। उन्होंने कहा कि यह षडयंत्र सीधे तौर पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त करने का दुराशय लिए हुए है। तिवारी ने ऐलान किया कि इस फैसले को लेकर कांग्रेस न्यायिक रास्ते को अख्तियार करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा यह भी समझ ले कि इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस का संघर्ष और तेज होगा। देश की 130 करोड़ की जनता के हितों के लिए अडानी और मोदी जी के अन्य मित्रों के खिलाफ भी कांग्रेस का संघर्ष अधिक प्रखर दिखेगा।
1978 में इंदिरा गांधी को भी कारावास की सजा को सुनाई थी, 1980 में जनता ने दिया था जवाब
प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसा ही एक षड्यंत्र 1978 में इंदिरा गांधी को कारावास की सजा को सुनाए जाने का रहा। जिसके चलते इंदिरा गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हुई थी। नेता प्रमोद ने कहा कि 1980 के चुनाव मे देश की जनता ने इसका करारा जबाब दिया था और प्रचण्ड बहुमत से इंदिरा गांधी की सत्ता में वापसी हुई थी।
देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी
तिवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अब इंदिरा गांधी के पौत्र राहुल गांधी को भी सरकार सत्ता का दुरूपयोग करते हुए षडयंत्र के तहत जेल भेजकर उनकी संसद सदस्यता समाप्त करना चाहती है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका करारा जबाब भाजपा सरकार को देगी और 1980 का इतिहास फिर दोहराया जाएगा।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यह भी दावा किया कि भाजपा के सत्ता से बेदखल होने पर भ्रष्टाचार में डूबे और लूट को अंजाम देने वाले मित्रों को सजा मिलेगी तथा जनता का धन भी सुरक्षित होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.