संग्रामगढ़ थाने का गेट गिरने से ट्रैक्टर चालक की मौत:थाने के बगल पशु आश्रय केंद्र में ट्रैक्टर से पुआल ले जाते समय हुआ हादसा

लालगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लालगंज प्रतापगढ़। ट्राली का पहिया टकराने से थाने का गेट ट्रैक्टर पर ढह गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

संग्रामगढ़ निवासी रितिक यादव 22 पुत्र अमृतलाल यादव ट्रैक्टर चालक है रविवार की रात करीब 8:30 बजे ट्रैक्टर लेकर गौशाला जा रहा था। संग्रामगढ़ थाने से सटे हुए पशु आश्रय केंद्र पर लेकर जाते समय ही जैसे ही थाने के गेट से दाहिने हाथ पर स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री वाल में घुसने के लिए घुमा ही रहा था कि ट्रैक्टर का दाहिना हिस्सा गेट पर टकरा गया जिससे गेट भरभरा कर ट्रैक्टर ट्राली पर गिर पड़ा गेट गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग हुआ पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल रितिक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी संग्रामगढ़ ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मृतक के घर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई।

माह भर पहले गेट ढहने से दो की हुई थी मौत

बता दें कि अभी माह भर पहले रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के बगल रानीगंज तरफ जाने वाले मार्ग पर बना गेट से डंफर टकरा जाने के कारण गिर पड़ा था। जिसमें एक मैकेनिक समेत डंफर चालक की मौत हो गई थी। थाने का गेट गिरने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा ये आकस्मिक घटना

मामले को लेकर संग्रामगढ़ प्रभारी निरीक्षक धनंजय राय का कहना है कि आकस्मिक हुई घटना बेहद दुखद है। घटना को लेकर मृतक के परिजन से बातचीत की गई है। मृतक के परिजनों को बताया गया कि शव को शांतिपूर्वक ढंग से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाए। मृतक के परिजनों की जो मांग है उसे शासन तक पहुंचा दी जाएगी और यथाशीघ्र शासन की ओर से परिवार को मदद दिलाई जाएगी।