लालगंज में शॉर्ट-सर्किट से कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग:दुकान हुई जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग

लालगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लालगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर लालगंज बाजार में शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर लालगंज बाजार में शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। लालगंज बाजार में लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर मस्जिद के सामने राजू मोदनवाल की कॉस्मेटिक की दुकान है। नीचे दुकान है और ऊपर वह परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को दुकान बंद करने के बाद वह ऊपरी मंजिल पर अपने आवास में चले गए थे। इसी दौरान रात्रि करीब 10.30 बजे दुकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों के सामान जलकर राख हो गए। घटना के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।