प्रतापगढ़ में व्यवसायी से 15 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। रंगदारी की धमकी के बाद से ही व्यापारी का पूरा परिवार डरा सहमा है।
आनंद बेकर्स के मालिक शिवकुमार से इंटरनेट कॉल के जरिए 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर हत्या करने की भी धमकी दी है। पीड़ित व्यवसायी शिवकुमार पंजवानी ने बताया कि 25 मार्च को तीन बार कॉल आई और 28 मार्च को दो बार कॉल उनके फोन पर आयी। फोन करने वाले ने 15 लाख रुपए की मांग की और कहा कि जहां बताएं वहां रुपए पहुंचा देना। साथ ही धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो सदर बाजार जैसी घटना के लिए तैयार रहना।
पीड़ित ने सीएम समेत अधिकारियों से लगाई गुहार
व्यापारी ने बताया कि धमकी के बाद वह भयभीत हो गया और घर में ही रहा। दोस्तों की सलाह पर मुख्यमंत्री, कमिश्नर, एसपी और कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। इसके बाद उसकी सुरक्षा में एक सिपाही को तैनात कर दिया गया है। मीडिया सामने आने के बाद नगर कोतवाल व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। एसपी की सख्ती के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है। धमकी देने वाले और रंगदारी मांगने वालों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.