शहर में छह महीने पहले एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चुराने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनसे चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
कोतवाली थाना अधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि शहर के पीपली चौक निवासी ओमप्रकाश सोनी ने 24 मार्च को प्रकरण दर्ज करवाया कि 6 महीने पहले 13 सितंबर 2022 को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और सोने के आभूषण बताने के लिए कहा।
इस दौरान उन्होंने उसे बातों में उलझा कर सोने के पांच पैंडल चुरा लिए। दोनों के चले जाने के बाद उसने आभूषणों की गिनती की तो सोने के पैंडल कम थे। इस पर उसने सीसीटीवी फुटेज देखे तो दोनों व्यक्ति बड़ी सफाई के साथ पैंडल चोरी करते हुए दिखाई दिए। उस समय उसने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई, लेकिन 23 मार्च को वह दोनों व्यक्ति एक बार फिर उसे प्रतापगढ़ में नजर आए तो उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हुलिए के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की और शहर के बस स्टैंड से दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मध्यप्रदेश का जावरा निवासी बाबर अली और कर्नाटक का बेलगांव निवासी गुलाम रसूल बताया।
पुलिस ने दोनों शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस अब आरोपियों से चोरी की गई सोने के पैंडल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.