प्रतापगढ़ में डूबने से 8 साल की बच्चे की मौत:नहाने के लिए सई नदी में गया था, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

प्रतापगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ में दोस्तों के साथ सई नदी में नहाने गए बच्चे की डूब कर मौत हो गई। परिजनों को जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से शव की खोज की गई। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बच्चे के पिता राजेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि वह घर से 1 बजे के करीब दोस्तों के साथ घूमने साइकिल से निकला था। जहां दोस्तो ने नदी में नहाने का मन बना लिया। नहाते समय वह गहरे पानी में डूबने लगा। जिसके बाद उसके साथ आये दोस्त भाग निकले और घर पर पहुंच कर यश गौड़ उम्र- 8 वर्ष की डूबने की सूचना दी।

बच्चे की डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस।
बच्चे की डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
जैसे ही परिजनों को यह सूचना मिली कि यश नदी में डूब गया है। वह भागते हुए सई नदी बेल्हा देवी पुल के पास पहुंचे और चीखने-चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाल लगाकर और आसपास के लोगों की मदद से शव की खोज की और शव को नदी से बाहर निकाल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। नगर कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया की स्थानीय गोताखोर की मदद से शव नदी से निकला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।