बेल्हा देवी धाम का 3 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण:पर्यटन विभाग ने जारी की 50 लाख पहली किश्त, विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने की थी मांग

प्रतापगढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य । - Dainik Bhaskar
विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ।

प्रतापगढ़ में भाजपा विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य का आखिरकार प्रयास रंग लाया। जिससे बेल्हा देवी धाम के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन मंत्रालय ने 50 लाख की पहली किस्त जारी की है। जिससे बेल्हा देवी धाम का सुंदरीकरण होगा।

विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि काफी अर्से से ऐतिहासिक मां बेल्हा देवी धाम के सौंदर्यीकरण कराने को लेकर जनता एवं श्रद्धालुओं द्वारा मांग होती रही। पर अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा सराहनीय व लागू होकर कार्य नहीं किया गया। जिसके चलते अब तक विशेष रूप से यह देवी धाम बेहतर विकास से उपेक्षित रहा है। लेकिन हमारे द्वारा शासन के साथ ही साथ पर्यटन मंत्रालय से इस धाम को विस्तृत रूप से सौंदर्यीकरण कराने को लेकर के पत्र लिखकर मांग किया था।

मंदिर का विकास होगा
उस मांग क़ो पर्यटन विभाग ने गंभीरता से लिया और आज पहली किस्त जारी हुई। जिससे मंदिर का विकास होगा और श्रद्धालु क़ो काफ़ी सहूलियत मिलेगी।