राजीविका द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 2 के तहत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत आमलिखेरा में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु सीएलएफ, महाराणा प्रताप क्लस्टर संगठन प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायत आमलिखेरा और खेरोट के पंचायत भवन पर स्वयं सहायता समूह की 80 महिलाओं का जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें बैंक मैनेजर आयुष त्रिवेदी ने ऑनलाइन लेनदेन के फायदे एवं सुरक्षा के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। इसके साथ ही ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कन्हैयालाल वैष्णव ने राजीविका की योजना की जानकारी दी।
शिविर में संबंधित कार्यों, योजनाओं और डिजिटल लेनदेन बढ़ाने से होने वाले फायदे व डिजिटल लेनदेन के फायदे और समूह स्थिति मजबूत करने की बात की और पोषण पखवाड़ा के बारे मे भी शिविर में जानकारी दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.