शहर के माही गर्ल्स स्कूल में आयोजन:स्कूल में ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन

प्रतापगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के माही गर्ल्स स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बालिकाओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्थान के डायरेक्टर सुनील यादव ने रिपोर्ट कार्ड, सर्टिफिकेट व मेडल दिए। विद्यालय परिवार की ओर से डायरेक्टर यादव व परिवार का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम में माही ग्रुप की एकेडेमिक डायरेक्टर डॉ. मोनिका शर्मा भी उपस्थित रही। लावांशी शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर घोषित किया गया। प्रिंसिपल निरुपमा सिसोदिया व समस्त महिला स्टाफ की अभिभावकों ने तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन प्रांजल शाह ने किया। आशा रावल द्वारा वोट ऑफ थैंक्स दिया गया।