आजादी के अमृत महोत्सव एवं विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे शिवप्रसाद तम्बोली ने राणा पूंजा बालक छात्रावास में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही संप्रेषण गृह का भी निरीक्षण किया।
एडीजे में छात्रावास के बालकों को कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि खेती के देसी तरीकों का भी प्रयोग करना चाहिए ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे। शिविर में कानूनी जानकारी से अवगत कराया। एडीजे ने शिविरों में उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों से बाल विवाह निषेध, मृत्युभोज निषेध, मोटर वाहन अधिनियम, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, राइट टू एजुकेशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डाकन प्रथा निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध एवं संविधान में वर्णित मूलभूत अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी।
वहीं ग्रामीणों को रासायनिक कीटनाशक के स्थान पर देशी कीटनाशक स्वयं तैयार करने एवं देशी खाद बनाने एवं प्रयोग करने के बारे में बताया। महिलाओं को बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को निशुल्क सिलाई ट्रेनिंग, अगरबत्ती बनाने, वर्मी कम्पोस्ट बनाना आदि के बारे में बताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.