राष्ट्रीय पोषण मिशन:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण

प्रतापगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतापगढ़ ब्लॉक समन्वय अनिल सैन ने आमजन को पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी। प्रतापगढ़ पंचायत समिति में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डाटा एंट्री, उपस्थिति पंजिका, जिओटेगिंग, बच्चों का नामांकन, कार्यकर्ताओं की ग्रोथ मॉनिटरिंग, आंगनबाड़ी की गतिविधियों को एप्लीकेशन पर चढ़ाना बताया गया है।

प्रशिक्षण में सेक्टर बरडिया, बारावरदा, पानमोड़ी व पिल्लू समस्त कार्यकर्ताओं और महिला पर्यवेक्षक शशि कला कुमावत, शशि त्रिपाठी, ब्लॉक समन्वय मास्टर ट्रेनर दीपक राठौड़ मौजूद रहे। राठौड़ ने बताया कि समस्त आंगनबाड़ी का कार्य मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण में आईपी ग्लोबल से बीपीएम वीरेंद्र सिंह झाला मौजूद रहे। जिन्होंने अम्मा प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी।