शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय:स्कूलों में अब कराई जाएगी ऑनलाइन पढ़ाई

प्रतापगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अब सरकारी स्कूलों में अवकाश पर रहने वाले विषयाध्यापकों या विषयाध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इसके लिए अब स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। बच्चों और अभिभावकों में इसके प्रति जागरूकता लाने का जिम्मा शिक्षा विभाग ने फील्ड में रहने वाले शिक्षाधिकारियों को दिया है।

वे अब अभिभावकों को बताएंगे कि बच्चे का कोर्स अब अधूरा नहीं रहेगा और किस समय किस विषय की ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ होगी। तैयारी अधिकारी भी कराएंगे। हालांकि अभी यह प्रायोगिक तौर पर परीक्षा की तैयारी को देखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए शुरू किया गया है। अगर यह प्रयोग सफल होता है शिक्षा विभाग इसको अन्य कक्षाओं पर भी लागू करने की योजना बना रहा है।

शिक्षा विभाग संबंधित विषय की डिजिटल अध्ययन सामग्री जिसमें दीक्षा एप, डिजिटल दक्ष शिक्षक, आईसीटी लैब, स्मार्ट टीवी और अन्य माध्यमों के अलावा डिजिटल स्टूडियों के उपयोग से बच्चों के कोर्स में आने वाली दिक्कतों को पूरा करवाएगा।