टीबी मुक्त प्रतापगढ़ अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जिले को राष्ट्रीय स्तर पर ब्राेंज मेडल से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त राजस्थान के लिए दिया गया है। इसी संदर्भ में टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा के तहत पिछले वर्ष के लिए प्रतापगढ़ काे ब्रोंज कैटेगरी में यह पुरस्कार मिला है।
कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीडी मीना ने शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह में टीबी रोग उन्मूलन में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों और कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डाॅ. निरंजन टांक को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने बताया कि टीबी यानि क्षय रोग के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए पूरी कटिबद्धता के साथ प्रयास किये जा रहे हैं तथा पूर्ण विश्वास है कि टीबी हारेगा और राजस्थान जीतेगा।
सीएमएचओ डाॅ. वीडी मीणा ने कहा कि प्रतापगढ़ टीबी कार्यक्रम ने टीबी उन्मूलन के लिए किए प्रयासों से जिले का नाम रोशन किया है। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डाॅ. निरंजन टांक ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया एक प्रकार की स्वतंत्र बाह्य मूल्याकंन है।
जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
इस अवसर पर जिला स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली कलेक्टर कार्यालय से हाउसिंग बोर्ड, कृषि उपज मण्डी होते हुए स्वच्छ परियोजना कार्यालय पर समाप्त हुई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.