सेरेमनी प्रोग्राम का आयोजन:पदोन्नत 15 रेंजर का स्टार सेरेमनी प्रोग्राम हुआ, चुनौतियों का सामना करने, पद की महत्ता बताई

प्रतापगढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ वन मंडल के रेंजर पद पर पदोन्नत हुए 15 रेंजर का शुक्रवार को उपवन संरक्षक सुनील कुमार और सहायक वन संरक्षक दारा सिंह राणावत ने स्टार लगाकर सेरेमनी प्रोग्राम का आयोजन किया। उपवन सरक्षक ने पदोन्नत रेंजर को भविष्य में वन विभाग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और अपने पद की महत्ता बताई तथा सहायक वन सरक्षक राणावत ने पदोन्नत रेंजर को स्थानीय जनता और वन कर्मचारी के बीच की दूरी खत्म कर स्थानीय ग्रामीण सहयोग से वन विभाग को आगे बढ़ाने का कार्य करने की बात कही।

पदोन्नत रेंजर में प्रतापगढ़ रेंज से भुपेंद्र सिंह शक्तावत, घनश्याम कुमावत, बलराम पाटीदार, लक्ष्मीनारायण मीणा, रामनारायण डांगी, देवगढ़ रेंज से दयाल पाटीदार, संतोष डामोर, प्रताप सिंह, पीपलखूंट से सूर्यवीर सिंह, प्रशांत शर्मा, डिवीजन कार्यालय से गीता शर्मा, धरियावद से अलका शाह, खेमराज मीणा, राधाकृष्ण मीणा, बांसी से रामलाल भील थे। इस मौके पर छोटीसादड़ी रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह, अधीनस्थ वन अध्यक्ष दिलीप राज सिंह और स्टाफ मौजूद रहा।