पंचम पोषण पखवाड़े के तहत सम्पूर्ण पोषण हेतु मोटे अनाज को पोषणीय अन्न समृद्धि हेतु श्री अन्न/ मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा एवं सक्षम आंगनबाड़ी हेतु शुक्रवार को जिला स्तरीय पोषण वॉक/ रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से धरियावद नाका होते हुए नीमच नाके के पास स्टेडियम तक किया गया तथा स्टेडियम में पोषण वॉक के बाद पोषण प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
वॉक की शुरुआत कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीडी मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निर्देशक नेहा माथुर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक, डॉ. जगदीप खराड़ी एवं सुधाकर दाधीच आईपीई ग्लोबल के द्वारा कलेक्ट्रेट से एक छात्रा को किट प्रदान कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में लगभग 320 से अधिक संख्या में जिले के विद्यालय व कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एनसीसी केडेट, स्कॉउट केडेट के युवा बालक-बालिकाओं, स्वास्थ्य विभाग के सीएमचओ, समेकित बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आईपी ग्लोबल के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक और पोषण चैंपियन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
पोषण रैली के माध्यम से पौष्टिक भोजन, संपूर्ण पोषण हेतु मोटे अनाज काे नियमित भोजन में शामिल करने की जानकारी दी। पोषण वाॅक का समापन राजकीय विद्यालय के पास स्थित स्टेडियम में किया गया।
आयोजन में सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं पोषण प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार और पोषण वॉक के प्रथम तीन प्रतिभागियों को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीएम आईपीई ग्लोबल द्वारा शील्ड देकर मनोबल बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण से संबंधित व्यंजन बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई, जिससे कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों और अधिकारियों ने चख कर उनकी मेहनत को सराहा।
जिला समन्वयक (पोषण अभियान) लोकेश जीनगर एवं जिला परियोजना समन्वयक हरिराम रैदास ने पोषण के महत्त्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में आईपीई ग्लोबल के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों ने बेहतर पोषण तथा पौष्टिक आहार के बारे में अवगत कराया।
पोषण अभियान के कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक मांगी जैन, टीना नागदा, शशिकला कुमावत, शशि त्रिपाठी, कविता, प्रदीप जांगिड़, सतीश जोशी, विशाल उपाध्याय तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक- अध्यापिका व कार्मिक उपस्थित रहे।
पोषण पखवाड़े का आयोजन 20 मार्च से चल रहा है जिसके तहत जिले भर की आंगनबाड़ियों में प्रतिदिन मोटे अनाज काे बढ़ावा देने हेतु विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 28-29 मार्च को सभी 48 सेक्टर पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
29 मार्च को सभी ब्लॉक स्तर पर रेसिपी डेमोंस्ट्रेशन और पोषण पर वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों ने भाग लिया। 30 मार्च को लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का भी जिला स्तर पर आयोजन किया गया।
जिसमें सभी पंचायत समिति और ग्राम स्तर से लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। पखवाड़े का आयोजन 4 अप्रैल तक किया जाएगा जिसमें 1 अप्रैल को स्वास्थ बालक-बालिका स्पर्धा और 3 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक का आयोजन हाेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.